1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. एमसीडी चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान, 2017 में 53 प्रतिशत हुई थी वोटिंग
एमसीडी चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान, 2017 में 53 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

एमसीडी चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा मतदान, 2017 में 53 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

0

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए रविवार को 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान रहने का अनुमान है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कई उन मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान जारी था, जहां मतदाता शाम 5.30 बजे से पहले पहुंच गए थे। हालांकि सभी वार्डों में शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

7 दिसम्बर को होगी मतगणना

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अपराह्न 12.30 बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ था जबकि अपराह्न 2.30 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। शाम चार बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। वर्ष 2017 के पिछले नगर निगम चुनावों में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। मतगणना सात दिसम्बर को होगी।

राज्य निर्वाचन अधिकारी (एसईसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘सभी वार्ड में चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से चली। देर शाम तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी।’ इस चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

1,349 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीेएम में बंद

एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र थे और कुल 1,349 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार मतदान के लिए दिल्ली में 13,638 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। आंकड़ों के अनुसार 493 स्थानों पर 3,360 बूथ संवेदनशील के रूप में चिह्नित किए गए थे।

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतदाताओं के गुणवत्तापूर्ण अनुभव के लिए दिल्ली में सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाले 68 मॉडल मतदान केंद्र और इतने ही ‘पिंक’ मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 100 और उससे अधिक आयु के 229 मतदाता थे और 80 से अधिक, लेकिन 100 वर्ष से कम आयु के मतदाताओं की संख्या 2,04,301 थी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code