काशी तमिल संगमम् 4.0 : वाराणसी के 50 स्कूलों में तमिल शिक्षकों द्वारा सिखाई जा रही तमिल
वाराणसी, 9 दिसम्बर। धार्मिक नगरी वाराणसी में पिछले एक हफ्ते से जारी काशी-तमिल संगमम् 4.0 की पहल ‘तमिल करकलाम’ यानी ‘आइए तमिल सीखें’ के अंतर्गत जिले के 50 स्कूलों में तमिल भाषा की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। तमिलनाडु से आए 50 शिक्षकों ने अलग-अलग स्कूलों में छात्रों को तमिल भाषा की बुनियादी जानकारी […]
