फडणवीस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, शिंदे व अजित पवार की मौजूदगी में बोले – ‘हम तीनों मिलकर फैसला करेंगे’
मुंबई, 4 दिसम्बर। महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का सर्वसम्मत नेता चुने जाने के कुछ ही घंटे बाद ही देवेंद्र फडणवीस महायुति गठबंधन के दो अन्य नेताओं – एकनाथ शिंदे और अजित पवार संग आज अपराह्न राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। 🕜 3.23pm | 04-12-2024📍RajBhavan, […]