1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. रणजी ट्रॉफी फाइनल : सरफराज खान के शतक से मुंबई के 374 रन, मध्य प्रदेश का ठोस जवाब
रणजी ट्रॉफी फाइनल : सरफराज खान के शतक से मुंबई के 374 रन, मध्य प्रदेश का ठोस जवाब

रणजी ट्रॉफी फाइनल : सरफराज खान के शतक से मुंबई के 374 रन, मध्य प्रदेश का ठोस जवाब

0

बेंगलुरु, 23 जून। मध्यक्रम बल्लेबाज सरफराज खान के बल्ले से सत्र का चौथा शतक (134 रन, 243 गेंद, दो छक्के, 13 चौके) निकला और रिकॉर्ड 41 बार के चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 374 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया। हालांकि मध्य प्रदेश ने भी ठोस जवाब दिया और स्टम्प्स उखड़ने तक 41 ओवरों में एक विकेट पर 123 रन बनाए।

मौजूदा सत्र के 6 मैचों में 937 रन ठोक चुके हैं सरफराज

देखा जाए तो पांच विकेट पर 248 रनों से दूसरे दिन की शुरुआत करने वाले मुंबई की पारी का आकर्षण सरफराज ही रहे, जो मौजूदा सत्र में सिर्फ छह मैचों में 937 रन बना चुके हैं। मुंबई की टीम अगर इस मैच में दोबारा बल्लेबाजी करती हैं तो उनके पास सत्र में 1000 रन बनाने का मौका होगा।

स्कोर कार्ड

मुंबई ने दूसरे दिन पहले ओवर में ही शम्स मुलानी (12) का विकेट गंवाया, जिन्हें मीडियम पेसर गौरव यादव (4-106) ने पगबाधा किया। लेकिन सरफराज ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और दल को पौने चार सौ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

सरफराज ने अपनी बहुमूल्य शतकीय पारी के दौरान चार छोटी, लेकिन प्रभावी साझेदारियां कीं। सातवें विकेट के लिए तनुष कोटियान (15) के साथ 40 रन जोड़ने के बाद उन्होंने धवल कुलकर्णी (1) के साथ 26, तुषार देशपांडे (6) के साथ 39 और मोहित अवस्थी (7) के साथ अंतिम विकेट के लिए 21 रन जोड़े। गौरव के अलावा पेसर अनुभव अग्रवाल ने 81 पर तीन विकेट लिए तो ऑफ स्पिनर सारांश जैन को दो सफलता मिली।

यश दुबे व शुभम शर्मा ने एमपी के लिए अटूट अर्धशतकीय भागीदारी

मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने हालांकि मुंबई को कड़ा जवाब दिया। तुषार देशपांडे ने 17वें ओवर में 47 के योग पर हिमांशु मंत्री (31 रन, 50 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) को पगबाधा कर मुंबई को पहली सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद यश दुबे (नाबाद 44 रन, 131 गेंद, 6 चौके) और शुभम शर्मा (नाबाद 41 रन,  65 गेंद, छह चौके) ने अन्य कोई क्षति नहीं होने दी और स्टम्प्स तक दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code