1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. यूपी चुनाव 2022: सपा की पहली सूची में अखिलेश, आजम, शिवपाल का नाम शामिल, देखें लिस्ट
यूपी चुनाव 2022: सपा की पहली सूची में अखिलेश, आजम, शिवपाल का नाम शामिल, देखें लिस्ट

यूपी चुनाव 2022: सपा की पहली सूची में अखिलेश, आजम, शिवपाल का नाम शामिल, देखें लिस्ट

0
Social Share

लखनऊ, 24 जनवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये सोमवार को अपने 159 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। उम्मीदवारों की सूची में मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामपुर सीट से मोहम्मद आजम खां तथा स्वार विधानसभा क्षेत्र से आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम खां का नाम भी शामिल है।

सपा की सूची में शामिल अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में इटावा की जसवंतनगर सीट से शिवपाल सिंह यादव, कैराना से नाहिद हसन, बरेली कैंट से सुप्रिया एरन, सहारनपुर जिले की नकुड़ सीट से डा धर्म सिंह सैनी के नाम प्रमुख हैं। सुप्रिया एरन ने हाल ही कांग्रेस छोड़ कर सपा की सदस्यता ग्रहण की है जबकि भाजपा छोड़ कर साइकिल की सवारी करने वाले डा धर्म सिंह सैनी को भी टिकट दिया गया है। सूची में सहारनपुर जिले की बेहट सीट पर उमर अली खान, सहारनपुर नगर से संजय गर्ग, सहारनपुर देहात से आशु मलिक, देवबंद से कार्तिकेय राणा और गंगोह से इंद्रसेन को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अलावा सपा ने मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल से पंकज कुमार मलिक, बिजनौर जिले की नजीबाबाद सीट से तसलीम अहमद, नगीना (सु) से मनोज कुमार पारस, बढ़ापुर सीट से कपिल कुमार, धामपुर से नईमुल हसन, चांदपुर से स्वामी ओमवेश, नूरपुर से रामअवतार सिंह, मुरादाबाद जिले की कांठ सीट से कमाल अख्तर, ठाकुरद्वारा से नवाब जान, मुरादाबाद से मुहम्मद नासिर, मुरादाबाद नगर मोहम्मद युसुफ अंसारी, कुंदरकी से जियाउर्र रहमान और बिलारी से मो फहीम इरफान को टिकट दिया है।

पार्टी ने संभल जिले की चंदौसी सीट से कु विमलेश, असमौली से पिंकी सिंह, संभल से इकबाल मसूद, गुन्नौर से रामखिलाडी सिंह, रामपुर जिले की चमरौआ सीट से नसीर अहमद खान, बिलासपुर से अमरजीत सिंह, मिलक (सु) से विजय सिंह, अमरोहा जिले की धनौरा सु से विवेक सिंह, नौगांव सादात से समरपाल सिंह, अमरोहा से महबूब अली, हसनपुर से मुखिया गुर्जर, मेरठ जिले की सरधना सीट से अतुल, हस्तिनापुर (सु) से योगेश वर्मा, किठौर से शाहिद मंजूर, मेरठ से रफीक अंसारी और मेरठ दक्षिण से मुहम्मद आदिल का नाम अपने उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code