
शेयर बाजार में 4 कारोबारी सत्रों से जारी बढ़त थमी, सेंसेक्स में 53 अंकों की गिरावट
मुंबई, 10 जून। भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी बढ़त थमी। इस क्रम में मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 53 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई निफ्टी एक अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ निवेशकों ने फाइनेंशियल शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग की, जिससे अमेरिका और चीन व्यापार वार्ता से मिली सकारात्मक खबरों और भारतीय रिजर्व बैंक से मिले समर्थन का संतुलन बना रहा।
सेंसेक्स 82,391.72 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 82,643 के स्तर पर खुला था और 53.49 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,391.72 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 25,104.25 अंक पर बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 25,196 के लेवल पर खुला था और 1.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,104.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 27 के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 23 के शेयर नुकसान में रहे।
दिनभऱ के कारोबारी सत्र पर नजर दौड़ाएं तो सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले थे, लेकिन दिन चढ़ने के साथ उन्होंने बढ़त गंवा दी बाद में वे लगभग स्थिर हो गए। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 मामलू बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.1 प्रतिशत की बढ़त तो निफ्टी मिडकैप 100 में 0.01 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज में सर्वाधिक 3.82 फीसदी की तेजी
निफ्टी के टॉप गेनर की लिस्ट में सबसे ऊपर ग्रासिम इंडस्ट्रीज का स्टॉक रहा, जिसमें 3.82 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके बाद डॉ रेड्डीज में 2.26 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.02 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 2.02 प्रतिशत और इंफोसिस में 1.47 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।
वहीं टॉप लूजर्स की सूची में सबसे ज़्यादा नुकसान ट्रेंट को हुआ, जो 1.69 प्रतिशत तक गिर गया। इसके बाद एशियन पेंट्स में 1.3 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस में 1.15 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.05 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व में 0.96 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
सेक्टोरल इंडेक्स में मिले-जुले नतीजे
सेक्टोरल इंडेक्स में भी मिले-जुले नतीजे देखने को मिले। निफ्टी रियल्टी को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ, जो 1.14 प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद निफ्टी इंडिया टूरिज्म 0.76 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट 0.59 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.47 प्रतिशत तक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी आईटी को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ, जो 1.67 प्रतिशत तक बढ़ गया। इसके बाद निफ्टी मीडिया 1.09 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस 1.07 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 0.56 प्रतिशत तक बढ़ गया।