
कर्नाटक में सिद्धारमैया ही रहेंगे सीएम – कांग्रेस आलाकमान ने अटकलों को किया खारिज
बेंगलुरु, 1 जुलाई। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि सिद्धारमैया ही राज्य के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक लगातार मांग कर रहे हैं कि अब नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए। इसी क्रम में सिद्धारमैया की जगह पर शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलें जोर पकड़ने लगी थीं। फिलहाल कर्नाटक के लिए कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला आज यहां शिवकुमार को बगल में बैठाकर उनके समर्थकों का दावा खारिज कर दिया और कांग्रेस आलाकमान का संदेश भी सबको सुना दिया।
शिवकुमार को बगल में बैठाकर बोले सुरजेवाला – नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन
रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यदि आपका सवाल है कि क्या कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है तो मेरा जवाब ना में है। आप मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या कर्नाटक में नेतृत्व बदल रहा है। इस पर मेरी एक ही जवाब है कि नहीं।’
📍 बेंगलुरू, कर्नाटक
एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रेस वार्ता। https://t.co/qlNE2RbSSR— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 1, 2025
विधायकों को सलाह – कोई परेशानी है तो पार्टी फोरम पर बात करें
सुरजेवाला ने कहा, ‘कई विधायकों की ओर से लीडरशिप चेंज की मांग की गई है। मैं अपने विधायकों को सलाह देता हूं कि यदि उन्हें कोई परेशानी है तो फिर मसले को मीडिया में उठाने की बजाय पार्टी फोरम पर बात करें। यदि राज्य के संगठन में कोई दिक्कत है तो फिर प्रदेश अध्यक्ष से बात कर सकते हैं। सरकार में कोई समस्या हो तो फिर मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए।’ इस दौरान डीके शिवकुमार उनके बगल में एकदम शांत बैठे दिखे। उनके चेहरे पर उदासी का भाव दिख रहा था, जिसे वह संभालने की कोशिश कर रहे थे।
विधायकों से बैठक को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर भी सुरजेवाला ने सफाई दी और कहा, ‘ऐसा कुछ भी नहीं है, जैसी चर्चाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी विधायकों से मिल रहा हूं। अगले सात से आठ दिनों में सभी विधायकों से मेरी व्यक्तिगत मुलाकात हो जाएगी। हम विधायकों से पूछ रहे हैं कि उन नेताओं के नाम बताएं, जो सरकार का हिस्सा बन सकते हैं। हर विधायक की कुछ महत्वाकांक्षाएं हो सकती हैं, लेकिन कुछ सीमाएं भी हैं। हम यह भी देख रहे हैं कि हमारा संगठन कैसे काम कर रहा है।’
सभी विधायकों से वर्क रिपोर्ट मांगी गई है
सुरजेवाला ने कहा, ‘हमारी यह मीटिंग इसलिए थी कि कांग्रेस के अलग-अलग मोर्चे किस तरह से काम कर रहे हैं। इसके लिए भी सभी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। हमने सभी विधायकों से वर्क रिपोर्ट मंगाई है कि आखिर उन्होंने अपने इलाके में कौन-कौन से काम किए हैं। कांग्रेस की ओर से मेनिफेस्टो में जो वादे किए गए थे, उन पर किस लेवल तक काम हुआ है।’