
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया RailOne एप, यात्रियों को अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सभी सुविधाएं
नई दिल्ली, 1 जुलाई। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल यात्रियों को सभी डिजिटल सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को ‘RailOne’ मोबाइल एप लॉन्च किया। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) की 40वीं स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में यह लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
RailOne App: For your convenience. Anytime. Anywhere. pic.twitter.com/CcHER7DHHy
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 1, 2025
‘RailOne’ एप से इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे यात्री
‘RailOne’ एप को यात्रियों की सभी आवश्यकताओं के लिए एक पूर्ण समाधान के रूप में तैयार किया गया है। यह एप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसके माध्यम से यात्री अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट (3% की छूट के साथ), लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, शिकायत निवारण, ई-कैटरिंग, कुली बुकिंग और अंतिम मील टैक्सी सेवा जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
🚨#RailOne App of Indian Railways is now LIVE!📱
RailOne is a one-stop solution for all passenger services. The App offers ease of access for services like ⬇️
✦ Reserved & Unreserved Tickets
✦ Platform Tickets
✦ Enquiries about Trains
✦ PNR
✦ Journey Planning
✦ Rail Madad… pic.twitter.com/rtorI0cREO— PIB India (@PIB_India) July 1, 2025
यात्री अपनी मौजूदा आईडी से RailOne में भी लॉगिन कर सकते हैं
हालांकि आरक्षित टिकट की बुकिंग अब भी भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के प्लेटफॉर्म पर ही होगी। RailOne एप को IRCTC द्वारा अधिकृत किया गया है और यह रेलवे की अधिकृत साझेदार एप्स की सूची में शामिल है। इस एप में mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन के जरिए सिंगल साइन-ऑन की सुविधा है। पहले से RailConnect और UTS एप का उपयोग करने वाले यात्री अपनी मौजूदा आईडी से RailOne में भी लॉगिन कर सकते हैं। इससे यात्रियों को कई एप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनके फोन में जगह भी बचेगी।
दिसम्बर तक लॉन्च हो जाएगा नया आधुनिक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS)
लॉन्च कार्यक्रम में मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीआरआईएस (CRIS) टीम की सराहना की और भारतीय रेलवे की डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे का नया आधुनिक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) दिसम्बर, 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। यह नया सिस्टम बहुभाषी, तेज और स्केलेबल होगा, जो हर मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग और 40 लाख पूछताछ को संभालने में सक्षम होगा। इसमें सीट चयन, किराया कैलेंडर और दिव्यांगजन, छात्रों और मरीजों के लिए विशेष विकल्प जैसे उन्नत फीचर्स भी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि ‘RailOne’ एप का लॉन्च और आने वाला नया PRS सिस्टम भारतीय रेलवे की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत तकनीक के माध्यम से यात्री सेवाओं को समावेशी, कुशल और विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विजन के अनुरूप है, जिसमें भारतीय रेलवे को देश के विकास की यात्रा का इंजन बनाने की बात कही गई है।