
पीएम मोदी घाना की यात्रा पूरी कर त्रिनिदाद और टोबैगो रवाना
नई दिल्ली, 3 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण के समापन के बाद गुरुवार को घाना की राजधानी अकरा से कैरेबियाई देश त्रिनिदाद एवं टोबैगो की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा रवाना हुए। वह आज ही शाम (स्थानीय समयानुसार) पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच जाएंगे।
Leaving for Trinidad & Tobago. Later this evening, I look forward to attending a community programme in Port of Spain. Tomorrow, will be addressing the Parliament of Trinidad & Tobago. Looking forward to deepening ties with a valued partner in the Caribbean, with whom we share…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2025
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘त्रिनिदाद और टोबैगो के लिए रवाना हो रहा हूं। आज शाम को मैं पोर्ट ऑफ स्पेन में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। कल, त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद को संबोधित करूंगा। कैरिबियन में एक मूल्यवान भागीदार के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए उत्सुक हूं, जिसके साथ हम बहुत पुराने सांस्कृतिक संबंध साझा करते हैं।’
Grateful to President Mahama, the people and Government of Ghana for the warmth during my visit. I am confident that together we will create a brighter future for our citizens!@JDMahama pic.twitter.com/k7MsaL2B10
— Narendra Modi (@narendramodi) July 3, 2025
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार था, जब पीएम मोदी ने पश्चिम अफ्रीकी देश का दौरा किया और वह 30 वर्षों में घाना का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे। त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद अपनी यात्रा के तीसरे चरण में पीएम मोदी चार से पांच जुलाई तक अर्जेंटीना में रहेंगे।
अर्जेंटीना, ब्राजील व नामीबिया के दौरे पर भी जाएंगे
पीएम मोदी अर्जेंटीना से 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए पांच से आठ जुलाई तक ब्राजील की यात्रा करेंगे। 17वां ब्रिक्स नेताओं का शिखर सम्मेलन रियो डी जनेरियो में आयोजित किया जाएगा। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी नौ जुलाई को नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे।