
बर्मिंघम, 3 जुलाई। एजबेस्टन ग्राउंड की क्रीज पर लगभग साढ़े आठ घंटे के ठहराव में कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को रिकॉर्ड दोहरा शतक (269 रन, 387 गेंद, 509 मिनट, तीन छक्के, 30 चौके) जड़ दिया और उनकी टीम इंडिया ने यहां इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में खुद को लगभग अजेय स्थिति में ला खड़ा किया।
A majestic knock from Shubman Gill at Edgbaston 👏#WTC27 | #ENGvIND ✍️: https://t.co/8QvEUTHP6p pic.twitter.com/je8K1u9bX0
— ICC (@ICC) July 3, 2025
शुभमन की जडेजा व सुंदर संग दो बहुमूल्य साझेदारियां
फजिल्का के 25 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज गिल के टेस्ट करिअर में पहले द्विशतक और रवींद्र जडेजा (89 रन, 137 गेंद, 208 मिनट, एक छक्का, 10 चौके) और वॉशिंगटन सुंदर (42 रन, 103 गेंद, 117 मिनट, एक छक्का तीन चौके) संग उनकी लगातार दो बहुमूल्य साझेदारियों की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी को 151 ओवरों में 587 रनों तक पहुंचा कर विराम दिया। इसके बाद दूसरे दिन स्टंप्स उखड़ने तक इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 77 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
Stumps on Day 2 in Edgbaston!
End of a tremendous day with the bat and ball for #TeamIndia 🙌
England 77/3 in the first innings, trail by 510 runs
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/GBKmE34pgM
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले गिल पहले एशियाई कप्तान
जहां तक गिल का सवाल है तो उन्होंने इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। इसी क्रम में वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने। गिल ने इस दौरान जडेजा संग छठे विकेट पर जहां 203 रनों की द्विशतकीय भागीदारी की वहीं एक अन्य हरफनमौला सुंदर ने सातवें विकेट के लिए उनकी 144 रनों की साझेदारी देखने को मिली। भारतीय पारी में इन तीनों के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी पहले दिन 87 रन ठोके थे।
🚨 𝗠𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁 🚨
Highest Score for a #TeamIndia captain in an innings of a Test match 🔝
Well done, Captain Shubman Gill 🙌 🙌
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/oxCSBXOEvR
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
25 रनों पर इंग्लैंड के 3 शीर्ष बल्लेबाज लौट चुके थे
दूसरे दिन अंतिम सत्र में शुरू हुई इंग्लिश पारी की बात करें तो आकाश दीप (2-36) व मो. सिराज (1-21) ने आठवें ओवर तक 25 रनों के भीतर तीन शीर्ष बल्लेबाजों – ओपनरद्वय जैक क्रॉली (19 रन, 30 गेंद, 36 मिनट, तीन चौके) और बेन डकेट (0) तथा ओली पोप (0) के विकेट गंवा दिए थे। डकेट और पोप को आकाश दीप तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। वहीं क्रॉली भी सिराज की गेंद पर स्लिप में करुण नायर को कैच दे बैठे।
Batting brilliance and bowling bite on display on Day 2 at Edgbaston 👊#WTC27 #ENGvIND ✍️: https://t.co/HKIJahjgaY pic.twitter.com/vpT3NhDojK
— ICC (@ICC) July 3, 2025
अंग्रेजों को फॉलोऑन से बचने के लिए और 311 रन चाहिए
खैर, जो रूट (नाबाद 18 रन, 37 गेंद, एक चौका) व हैरी ब्रूक (नाबाद 30 रन, 53 गेंद, एक छक्का, चार चौके) बिखराव रोका और दिन का खेल खत्म होने तक दोनों चौथे विकेट के लिए 52 रनों की अटूट साझेदारी कर चुके थे। हालांकि इंग्लैंड अब भी भारत से 510 रन पीछे है। इस क्रम में फॉलोआन से बचने के लिए उसे अभी और 311 रनों की दरकार है।
गिल की मैराथन पारी पर चाय के बाद जोस टंग ने विराम लगाया
इससे पहले गिल ने चाय (7-564) के बाद जोश टंग (2-119) के दूसरे ओवर में पोप को आसान कैच थमाया। तब तक बोर्ड पर 574 रन टंग चुके थे। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (3-167) ने इसके बाद आकाश दीप (06) और मोहम्मद सिराज (08) को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया।
Shubman Gill soaking in the moment after smashing his maiden double century in Tests 🤩#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/Av3A67xTry pic.twitter.com/qfzZqZODMz
— ICC (@ICC) July 3, 2025
कप्तान के रूप में लगातार दूसरा शतकीय प्रहार
हालांकि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां गिल के शानदार दोहरे शतक की चमक को कम नहीं कर पाई, जिनकी टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी पहली सीरीज है। दिलचस्प यह है कि कप्तान के तौर पर उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट (लीड्स) में सर्वोच्च निजी स्कोर (147) बनाया था, जिसे यहां दोहरे शतक में तब्दील किया।
भारत ने पहले सत्र में जडेजा का विकेट खोकर 109 रन जोड़े
दरअसल, भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 310 रनों से की और सुबह के सत्र में 25 ओवरों में जडेजा के रूप में एक विकेट खोकर 109 रन जोड़े। टंग ने लंच (6-419) से तनिक पहले शॉर्ट गेंद से सत्र की एकमात्र सफलता हासिल की, जब जडेजा उछाल लेती गेंद को नियंत्रित नहीं कर सके और विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने आसान कैच लपक लिया।
From 200 to 269!
Edgbaston stood & applauded a marathon knock from the #TeamIndia Captain #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/mx7auRX493
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
गिल को वॉशिंगटन सुंदर का भी अच्छा साथ मिला और मेजबान गेंदबाजों पर भारतीय बल्लेबाजों के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दूसरे सत्र के 31 ओवरों में 145 रन जुड़ गए। इस दौरान गिल ने टंग पर सिंगल लेकर टेस्ट करिअर का पहला द्विशतक भी पूरा किया। इस सत्र में भारत का इकलौता विकेट सुंदर के रूप में गिरा, जिन्हें चाय से ठीक पहले जो रूट ने बोल्ड मारा (7-558)।