1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. बर्मिंघम टेस्ट : कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा रिकॉर्ड दोहरा शतक, भारत लगभग अजेय स्थिति में  
बर्मिंघम टेस्ट : कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा रिकॉर्ड दोहरा शतक, भारत लगभग अजेय स्थिति में  

बर्मिंघम टेस्ट : कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा रिकॉर्ड दोहरा शतक, भारत लगभग अजेय स्थिति में  

0
Social Share

बर्मिंघम, 3 जुलाई। एजबेस्टन ग्राउंड की क्रीज पर लगभग साढ़े आठ घंटे के ठहराव में कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को रिकॉर्ड दोहरा शतक (269 रन, 387 गेंद, 509 मिनट, तीन छक्के, 30 चौके) जड़ दिया और उनकी टीम इंडिया ने यहां इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में खुद को लगभग अजेय स्थिति में ला खड़ा किया।

शुभमन की जडेजा व सुंदर संग दो बहुमूल्य साझेदारियां

फजिल्का के 25 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज गिल के टेस्ट करिअर में पहले द्विशतक और रवींद्र जडेजा (89 रन, 137 गेंद, 208 मिनट, एक छक्का, 10 चौके) और वॉशिंगटन सुंदर (42 रन, 103 गेंद, 117 मिनट, एक छक्का तीन चौके) संग उनकी लगातार दो बहुमूल्य साझेदारियों की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी को 151 ओवरों में 587 रनों तक पहुंचा कर विराम दिया। इसके बाद दूसरे दिन स्टंप्स उखड़ने तक इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 77 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले गिल पहले एशियाई कप्तान

जहां तक गिल का सवाल है तो उन्होंने इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। इसी क्रम में वह इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने। गिल ने इस दौरान जडेजा संग छठे विकेट पर जहां 203 रनों की द्विशतकीय भागीदारी की वहीं एक अन्य हरफनमौला सुंदर ने सातवें विकेट के लिए उनकी 144 रनों की साझेदारी देखने को मिली। भारतीय पारी में इन तीनों के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी पहले दिन 87 रन ठोके थे।

25 रनों पर इंग्लैंड के 3 शीर्ष बल्लेबाज लौट चुके थे

दूसरे दिन अंतिम सत्र में शुरू हुई इंग्लिश पारी की बात करें तो  आकाश दीप (2-36) व मो. सिराज (1-21) ने आठवें ओवर तक 25 रनों के भीतर तीन शीर्ष बल्लेबाजों – ओपनरद्वय जैक क्रॉली (19 रन, 30 गेंद, 36 मिनट, तीन चौके) और बेन डकेट (0) तथा ओली पोप (0) के विकेट गंवा दिए थे। डकेट और पोप को आकाश दीप तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। वहीं क्रॉली भी सिराज की गेंद पर स्लिप में करुण नायर को कैच दे बैठे।

अंग्रेजों को फॉलोऑन से बचने के लिए और 311 रन चाहिए

खैर, जो रूट (नाबाद 18 रन, 37 गेंद, एक चौका) व हैरी ब्रूक (नाबाद 30 रन, 53 गेंद, एक छक्का, चार चौके) बिखराव रोका और दिन का खेल खत्म होने तक दोनों चौथे विकेट के लिए 52 रनों की अटूट साझेदारी कर चुके थे। हालांकि इंग्लैंड अब भी भारत से 510 रन पीछे है। इस क्रम में फॉलोआन से बचने के लिए उसे अभी और 311 रनों की दरकार है।

गिल की मैराथन पारी पर चाय के बाद जोस टंग ने विराम लगाया

इससे पहले गिल ने चाय (7-564) के बाद जोश टंग (2-119) के दूसरे ओवर में पोप को आसान कैच थमाया। तब तक बोर्ड पर 574 रन टंग चुके थे। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (3-167) ने इसके बाद आकाश दीप (06) और मोहम्मद सिराज (08) को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया।

कप्तान के रूप में लगातार दूसरा शतकीय प्रहार

हालांकि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियां गिल के शानदार दोहरे शतक की चमक को कम नहीं कर पाई, जिनकी टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी पहली सीरीज है। दिलचस्प यह है कि कप्तान के तौर पर उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट (लीड्स) में सर्वोच्च निजी स्कोर (147) बनाया था, जिसे यहां दोहरे शतक में तब्दील किया।

भारत ने पहले सत्र में जडेजा का विकेट खोकर 109 रन जोड़े

दरअसल, भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 310 रनों से की और सुबह के सत्र में 25 ओवरों में जडेजा के रूप में एक विकेट खोकर 109 रन जोड़े। टंग ने लंच (6-419) से तनिक पहले शॉर्ट गेंद से सत्र की एकमात्र सफलता हासिल की, जब जडेजा उछाल लेती गेंद को नियंत्रित नहीं कर सके और विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने आसान कैच लपक लिया।

स्कोर कार्ड

गिल को वॉशिंगटन सुंदर का भी अच्छा साथ मिला और मेजबान गेंदबाजों पर भारतीय बल्लेबाजों के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि दूसरे सत्र के 31 ओवरों में 145 रन जुड़ गए। इस दौरान गिल ने टंग पर सिंगल लेकर टेस्ट करिअर का पहला द्विशतक भी पूरा किया। इस सत्र में भारत का इकलौता विकेट सुंदर के रूप में गिरा, जिन्हें चाय से ठीक पहले जो रूट ने बोल्ड मारा (7-558)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code