पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, 22 जून से होगा नियमित संचालन
सीवान, 20 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार दौरे के दौरान सीवान में एक जनसभा के दौरान प्रदेशवासियों को पाटलिपुत्र से गोरखपुर रेलवे लाइन पर नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। नई वंदे भारत मिलने से प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है। यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को आपस में जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
वंदे भारत ‘मेड इन इंडिया’ है, यह सभी सुविधाओं से लैस है
मुजफ्फरपुर सोनपुर डिविजन के लोको पायलट जयंत कुमार सिन्हा ने बताया कि वंदे भारत ‘मेड इन इंडिया’ है, यह सभी सुविधाओं से लैस है। दुर्घटना की कोई भी संभावना नहीं है। 100 प्रतिशत यह पूरी तरह से सुरक्षित और हाई स्पीड ट्रेन है। यह ट्रेन 110 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। वहीं, आगे आने वाले समय में इसकी स्पीड 130, 140 और 160 किमी/घंटा हो सकती है।”
आने वाले दिनों में बिहार के लोगों को और भी ट्रेनें मिलेंगी
उन्होंने कहा, ‘यह वंदे भारत उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को जोड़ने का काम करती है। बिहार और यूपी के लोगों में यह सबसे बड़ा आपसी प्रेम है। पीएम मोदी को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस ट्रेन की सौगात दी। उम्मीद है आने वाले दिनों में बिहार के लोगों को और भी ट्रेनें मिलेंगी। इस ट्रेन के कारण पांच से छह घंटे की बचत होगी। भविष्य में ट्रेन की स्पीड बढ़ेगी तो समय की भी बचत होगी।’
रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक (ईडीआईपी) दिलीप कुमार ने भी इस एक्सप्रेस ट्रेन को अहम बताया। उन्होंने कहा, ‘बिहार को नई वंदे भारत ट्रेन मिल रही है। इससे पाटलिपुत्र और गोरखपुर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके रूट में पड़ने वाले क्षेत्र कई ऐतिहासिक स्थलों के लिए पहचाने जाते हैं। वैशाली का स्तूप, महावीर की जन्मस्थली, चंपारण किसान आंदोलन का क्षेत्र, और मोतिहारी भी इसी रूट पर पड़ रहे हैं। साथ ही नेपाल से कनेक्टिविटी में भी इस ट्रेन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।’
एग्जीक्यूटिव क्लास व एसी चेयर कार का ये है किराया
उन्होंने कहा, ‘पाटलिपुत्र से गोरखपुर का सफर करीब 7 घंटे का होगा। एग्जीक्यूटिव क्लास में किराया 1820 और एसी चेयर कार का किराया 925 रुपए होगा। वंदे भारत ट्रेन अपनी आधुनिक डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है। कई एडवांस्ड सिस्टम इस ट्रेन में हैं, जो इसे युवाओं की पहली पसंद बना रहे हैं।’
22 जून से होगा नियमित संचालन
इस बीच पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आठ कोच वाली पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन 22 जून किया जाएगा। 26502/26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) संचालित की जाएगी।
ये है समय सारिणी
26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस 22 जून से गोरखपुर से 05.40 बजे प्रस्थान कर कप्तानगंज से 06.26 बजे, बगहा से 07.32 बजे, नरकटियागंज से 08.05 बजे, बेतिया से 08.37 बजे, सगौली से 08.52 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 09.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.55 बजे तथा हाजीपुर से 11.42 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 12.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 22 जून, 2025 से पाटलिपुत्र से 15.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 16.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 17.05 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 18.25 बजे, सगौली से 18.45 बजे, बेतिया से 19.02 बजे, नरकटियागंज से 19.35 बजे, बगहा से 20.04 बजे तथा कप्तानगंज से 21.40 बजे छूटकर गोरखपुर 22.30 बजे पहुंचेगी।
