
एअर इंडिया विमान हादसे के बाद बढ़ सकता है एयरलाइंस इंश्योरेंस प्रीमियम, किराया भी होगा महंगा!
नई दिल्ली, 13 जून। अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयावह एअर इंडिया विमान हादसे के बाद एयरलाइंस इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ सकता है। एयरलाइंस इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ने से कम्पनियों की लागत बढ़ेगी और इसका बोझ हवाई सफर करने वाले यात्रियों पर महंगे हवाई किराए के तौर पर पड़ सकता है।
अगले वर्ष इस प्रीमियम में 20 फीसदी से 100 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव
बाजार के जानकारों का कहना है कि एअर इंडिया हादसे के बाद एयरलाइंस इंश्योरेंस प्रीमियम 28 मिलियन डॉलर से बढ़कर 40–50 मिलियन डॉलर होना संभव है। 2026 में इस प्रीमियम में 20 फीसदी से 100 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव है।
प्रीमियम बढ़ने से एयरलाइंस की लागत बढ़ेगी। लागत बढ़ने का बोझ ग्राहकों पर भी पड़ सकता है। इससे हवाई किराये में दो फीसदी से लेकर पांच फीसदी तक की बढ़त का अनुमान है।
हवाई किराए में क्यों उछाल संभव?
उल्लेखनी है कि एविएशन सेक्टर में डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम है। पिछले पांच वर्षों में घरेलू एयर ट्रैफिक करीब 43 फीसदी बढ़ा है। एविएशन फ्यूल यानी ATF पर भारी भरकम टैक्स लगता है। टिकट की कुल कीमत में ATF का 45 फीसदी हिस्सा होता है।
सभी बोइंग एयरक्राफ्ट्स की जांच भी संभव
इस हादसे के चलते सभी बोइंग एयरक्राफ्ट्स की जांच भी संभव है। एअर इंडिया और स्पाइसजेट के बेड़े में बोइंग विमान शामिल हैं। प्रीमियम बढ़ने से AI की विस्तार योजनाओं पर असर संभव है। स्पाइसजेट के 3000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने की योजना पर भी असर पड़ सकता है।