
अहमदाबाद विमान हादसा : जीवित बचे इकलौते यात्री विश्वास कुमार रमेश ने बताया हादसे का खौफनाक मंजर
अहमदाबाद, 13 जून। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास गुरुवार की दोपहर हुए एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही हुए हादसे में 241 यात्री सहित 265 लोगों की मौत हुई है।
विमान AI171 में क्रू मेंबर के साथ 242 यात्री सवार थे, जिसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। इस भीषण हादसे में केवल एक ही यात्री की जान बच पाई है। विमान के सीट नंबर 11-A पर बैठे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश हादसे में जिंदा बच गए हैं।
‘मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा कि मैं जिंदा हूं’
स्थानीय अस्पताल में भर्ती विश्वास कुमार रमेश ने विमान हादसे को याद करते हुए कहा कि वह पल उनकी आंखों के सामने ताजा है। डीडी न्यूज से बातचीत में विश्वास ने बताया, ‘मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा कि मैं जिंदा हूं। सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ। एक पल को तो मुझे लगा कि मेरी मौत तय है।’
सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला
विश्वास ने बताया, ‘जब विमान ने उड़ान भरी, उसके सिर्फ 10 सेकेंड बाद ही दुर्घटना हो गई। ऐसा लग रहा था, जैसे विमान कहीं अटक गया हो। फिर अचानक लाइटें जल गईं और कुछ ही पल में प्लेन तेजी से आगे बढ़ा – और फिर ज़ोर की टक्कर हुई। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।’
‘दरवाजा टूटा और मैं भाग निकला’
रमेश ने बताया कि वह उस तरफ बैठे थे, जहां प्लेन इमारत की बजाय खुले मैदान में गिरा। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास की ज़मीन एकदम समतल थी। जैसे ही दरवाजा टूटा, मैंने देखा कि बाहर निकलने का रास्ता है – और मैं तुरंत वहां से भाग गया।’ विश्वास को बाएं हाथ में हल्की जलन जरूर हुई, लेकिन वह सुरक्षित बच निकले। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, ‘जहां प्लेन इमारत से टकराया, उस तरफ से कोई बाहर नहीं निकल सका।’
दुर्घटना के तुरंत बाद पिता को किया फोन
बातचीत में विश्वास के भाई नयन कुमार रमेश ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि उनका भाई बच गया। उन्होंने बताया कि हादसे के कुछ ही मिनट बाद विश्वास ने लीस्टर में अपने पिता को फोन कर बताया कि वह सुरक्षित हैं। रमेश के भाई ने बताया कि जब विमान हादसे का शिकार हुआ, तो विश्वास ने तुरंत अपने पिता को वीडियो कॉल किया और कहा, ‘पापा, प्लेन क्रैश हो गया है। मुझे नहीं पता मेरा भाई कहां है। मुझे कोई और यात्री दिखाई नहीं दे रहा है। समझ नहीं आ रहा कि मैं जिंदा कैसे बचा, या विमान से बाहर कैसे निकल पाया।’
टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ हादसा
एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। विमान, उड़ान भरने के दो मिनट के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोग और जमीन पर मौजूद कई अन्य लोग जान गंवा बैठे। विमान एक ऐसी इमारत से टकराया, जो बीजे मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल था।
इस दुर्घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार की एशाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आज मौके का दौरा किया और बचाव कार्यों में जुटे अधिकारियों से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अस्पताल जाकर इलाजरत मरीजों का भी हालचाल जाना और जांच व राहत कार्यों के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।