
मस्क से तनातनी के बीच ट्रंप को बड़ी कामयाबी : सीनेट में पास हुआ ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’
वॉशिंगटन, 1 जुलाई। कभी करीबी मित्र रहे अरबपति कारोबारी एलन मस्क से तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी कानूनी जीत मिली, जब मंगलवार को अमेरिकी सीनेट ने उनके महत्वाकांक्षी टैक्स में छूट और सरकारी खर्चों में कटौती वाले विधेयक ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ को बेहद करीबी वोटों से पारित कर दिया। ट्रंप को यह जीत तब मिली है।
जेडी वेंस का निर्णायक वोट
सीनेट में बिल के पक्ष और विपक्ष में बराबर 50-50 वोट पड़े, जिसके बाद उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट देकर इसे पास करवाया। यह बिल 940 पन्नों का है और ट्रंप प्रशासन की दूसरी पारी का सबसे बड़ा आर्थिक कदम माना जा रहा है।
बिल की खास बातें
बिल में ट्रंप के पहले कार्यकाल में दिए गए टैक्स कट्स को $4.5 ट्रिलियन (लगभग 373 लाख करोड़ रुपये) तक बढ़ाने का प्रावधान है। साथ ही Medicaid हेल्थ प्रोग्राम में $1.2 ट्रिलियन (लगभग 996 लाख करोड़ रुपए) की कटौती की जाएगी। इससे अनुमान है कि करीब 1.2 करोड़ गरीब और दिव्यांग अमेरिकियों की स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रभावित हो सकती है।
डेमोक्रेट्स के साथ कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने भी विरोध किया
हालांकि बिल का डेमोक्रेट्स के साथ-साथ कुछ रिपब्लिकन सांसदों ने भी विरोध किया। रिपब्लिकन सीनेटर थॉम टिलिस (नॉर्थ कैरोलिना), सुसान कॉलिन्स (मेन), और रैंड पॉल (केंटकी) ने इस पर आपत्ति जताई।
अगला पड़ाव : हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स
अब यह बिल प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में जाएगा, जहां डेमोक्रेट्स और कुछ रिपब्लिकन सांसदों के विरोध चलते इसे चुनौती मिल सकती है। खासकर हेल्थकेयर और खाद्य सहायता में कटौती को लेकर विरोध के आसार हैं। यह बिल अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर ट्रंप की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिसे वे तेजी से लागू करना चाहते हैं।
बिल पास होने पर मस्क नई पार्टी बनाने की बात कह चुके हैं
यह बिल इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स क्रेडिट को समाप्त करने और सामाजिक सेवाओं में खर्च घटाने जैसे विवादास्पद बिंदुओं को लेकर सुर्खियों में रहा है। टेक जगत के बड़े कारोबारी एलन मस्क ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने तंज भरे लहजे में कहा था कि यदि यह बिल पास हो जाता है तो रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स पार्टी से नया विकल्प देखना होगा। यानी बिल पास होने की स्थिति में वह नए दल के गठन की परिकल्पना कर चुके हैं।
जवाब में मस्क को अमेरिका से निकालने तक की धमकी दे चुके हैं ट्रंप
वहीं इसके जवाब में ट्रंप ने उन्हें अमेरिका से निकालने तक की धमकी दे डाली। ट्रंप ने टेस्ला के CEO मस्क पर तंज कसते हुए कहा था – ‘यदि मस्क को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाए तो उनको अपनी दुकान (कम्पनी) बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा।’ सब्सिडी बंद होने से न तो टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन कर पाएगी, न ही स्पेसएक्स के रॉकेट, सैटेलाइट लॉन्च होंगे।