
एक दिनी सीरीज : नागपुर में टीम इंडिया की आसान जीत, शुभमन, श्रेयस व अक्षर ने जड़े अर्धशतक
नागपुर, 6 फरवरी। प्रथम प्रवेशी युवा पेसर हर्षित राणा (3-53) व 36 वर्षीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा (3-26) सहित भारतीय गेंदबाजों की कसावट के बाद शुभमन गिल (87 रन, 96 गेंद, 14 चौके) सहित तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय छटा बिखेरी। इसका नतीजा टीम इंडिया की आसान जीत की रूप में सामने आया, जिसने गुरुवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) ग्राउंड पर पहले एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 68 गेंदों के शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। बीते सोमवार को टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम करने वाले मेजबानों ने इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
Fifties from Shubman Gill, Shreyas Iyer and Axar Patel do the job for India in the first ODI 🙌#INDvENG 📝: https://t.co/O3Pk2D1qSL pic.twitter.com/IfGkdruRDb
— ICC (@ICC) February 6, 2025
बटलर व जैकब बेथल के अर्धशतकों से 248 रनों तक पहुंचा था इंग्लैंड
सिक्के की उछाल जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम कप्तान जोस बटलर (52 रन, 67 गेंद, चार चौके) व जैकब बेथल (51 रन, 64 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के अर्धशतकीय प्रयासों के बीच 47.4 ओवरो में सभी विकेट गंवाकर 248 रनों तक पहुंची थी। जवाब में भारत ने 38.4 ओवरों में छह विकेट पर 251 रन बना लिए।
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪
They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
गिल, श्रेयस व अक्षर ने मिलकर ठोक दिए 202 रन
हालांकि भारत की जवाबी काररवाई अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में 19 रनों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाज – प्रथम प्रवेशी यशस्वी जायसवाल (15 रन, 22 गेंद, दो चौके) व कप्तान रोहित शर्मा (दो रन) लौट गए। लेकिन इसके बाद शुभमन, श्रेयस अय्यर (59 रन, 36 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व अक्षर पटेल (52 रन, 47 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ने दल की जीत का आधार तैयार कर दिया। इस दौरान तीनों ने मिलकर 202 रन जोड़ दिए।
For his impressive 8⃣7⃣-run knock in the chase, vice-captain Shubman Gill bags the Player of the Match award! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7ERlZcopxR
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
अक्षर ने गिल के साथ 108 रनों की भागीदारी की
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ गिल व श्रेयस ने तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 94 रन जोड़े तो अक्षर व गिल के बीच 107 गेंदों पर 108 रनों की भागीदारी आ गई। आदिल रशीद (2-49) ने 34वें ओवर में 221 के योग पर अक्षर को लौटाया तो 14 रनों की वृदधि पर केएल राहुल (2) व गिल भी लौट गए। लेकिन तब भारत जीत से सिर्फ 14 रन दूर था। हार्दिक पंड्या (नाबाद नौ रन, छह गेंद, एक छक्का) व रवींद्र जडेजा (नाबाद 12 रन, 10 गेंद, दो चौके) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।
फिल साल्ट व बेन डकेट ने पहले विकेट पर जोड़े 75 रन
इसके पूर्व इंग्लैंड की शुरुआत ठीक-ठाक रही, जब फिल साल्ट (43 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व बेन डकेट (32 रन, 29 गेंद, छह चौके) ने 53 गेंदों पर ही 75 रन जोड़ दिए। हालांकि नौवें ओवर में फिल साल्ट रन आउट हुए तो अगले ओवर में राणा ने डकेट व हैरी ब्रुक (0) को चलता कर दिया (3-77)। त्वरित अंतराल पर तीन विकेट गिरने के बाद जो रूट (19 रन, 31 गेंद, एक चौका) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके और 19वें ओवर में जडेजा के पहले शिकार बन गए (4-111)।
खैर, यहीं बटलर व जैकब बेथल ने जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी कर दी। फिलहाल अक्षर पटेल ने 33वें ओवर में बटलर को विदा कर यह भागीदारी तोड़ी तो फिर एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। बचे बल्लेबाजों में सिर्फ जोफ्रा ऑर्चर (नाबाद 21 रन, 18 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ही 20 के ऊपर जा सके।
🚨 SIR RAVINDRA JADEJA – ONLY INDIAN SPINNER TO HAVE 6,000 RUNS WITH 600 WICKETS…!!! 🚨 pic.twitter.com/4DVYmIObLF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025
जडेजा 600 विकेट व 6000 रन बनाने वाले पहले भारतीय स्पिनर
इस क्रम में जडेजा ने बेथल व आदिल रशीद को भी चलता किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 विकेटों का आंकड़ा पूरा कर लिया। इसके साथ ही जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट व छह हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए। राणा व जडेजा के अलावा मो. शमी, अक्षर पटेल व कुलदीप यादव ने एक-एक सफलता हासिल की। दोनों टीमों के बीच कटक में नौ फरवरी को दूसरा मैच खेला जाएगा जबकि अहमदाबाद में 12 फरवरी को अंतिम मैच के साथ दौरे का समापन होगा।