
निवेशकों के सतर्क रुख से लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 213 अंक फिसला
मुंबई, 6 फरवरी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ताजा निकासी और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आने वाली मौद्रिक नीति से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 213 अंक कमजोर हुआ जबकि निफ्टी में 93 अंकों की गिरावट रही।
सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत गिरकर 78,058.16 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 213.12 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 78,058.16 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 427.29 अंक गिरकर 77,843.99 पर आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 10 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 20 लाल निशान में ठहरे।
निफ्टी 92.95 अंक टूटा
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 92.95 अंक यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 23,603.35 पर आ गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर लाभ में रहे जबकि 32 में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से भारती एयरटेल, टाइटन, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। इसके उलट अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर बढ़त हासिल करने में सफल रहे।
एफआईआई ने बुधवार को 1,682.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,682.83 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत बढ़कर 75.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।