1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भड़कीं मायावती, बोलीं – धर्मान्तरण, बॉयकाट व नफरती भाषणों के जरिए लोगों का ध्यान बांट रही सरकार
मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भड़कीं मायावती, बोलीं – धर्मान्तरण, बॉयकाट व नफरती भाषणों के जरिए लोगों का ध्यान बांट रही सरकार

मुगल गार्डन का नाम बदलने पर भड़कीं मायावती, बोलीं – धर्मान्तरण, बॉयकाट व नफरती भाषणों के जरिए लोगों का ध्यान बांट रही सरकार

0

लखनऊ, 29 जनवरी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर देश की समस्त जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी परेशान है। देश और प्रदेश की जनता तनावपूर्ण जीवन जीने को मजबूर है। उसके बावजूद केन्द्र की सरकार बजाय धर्मान्तरण, नामान्तरण, बायकाट व नफरती भाषणों आदि के जरिए लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास घोर अनुचित व अति-दुःखद है।

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि ताजा घटनाक्रम में राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डेन का नाम बदलने से क्या देश व यहां के करोड़ों लोगों के दिन-प्रतिदिन की ज्वलंत समस्याएं दूर हो जाएंगी। वरना फिर आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों व विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी।

बता दें कि केन्द्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन के ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’कर दिया गया है। अब ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है और लोग इस बार 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code