
बर्मिंघम, 14 फरवरी। युटिलिटा एरेना में 24 घंटे पूर्व बड़ी सीड गिराते हुए विश्व नंबर दो जोनाथन क्रिस्टी को हतप्रभ करने वाले भारत के शीर्षस्थ शटलर लक्ष्य सेन आज ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में चीनी स्टार शी फेंग ली के हाथों परास्त हो गए।
Learnings last a lifetime! 💪🏸
Lakshya Sen, Treesa Jolly & Gayatri Gopichand will carry the lessons from #AllEngland2025 forward, turning experience into strength for the battles ahead! 🇮🇳🔥 #LifetimeLearnings #RiseAsOne #badminton #indianbadminton #bai #AllEngland2025 pic.twitter.com/n7uELDdqW9
— BAI Media (@BAI_Media) March 14, 2025
त्रीसा जॉली व पुलेला गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी भी हारी
विश्व नंबर 15 लक्ष्य के बाद त्रीसा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी भी हार गई। इसके साथ ही वर्ल्ड टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गईं थीं जबकि देश की उभरती स्टार मालविका बंसोड कल प्री क्वार्टरफाइनल में दो बार की विश्व चैम्पियन जापानी अकाने यामागुची के हाथों हार गई थीं।
चीनी दिग्गज शी फेंग ली ने सेन को सीधे गेमों में मात दी
मिनोरु योनेयामा (सेंटर कोर्ट) में शुक्रवार का दूसरा मैच खेलने उतरे लक्ष्य ने 45 मिनट तक छठी सीड शी फेंग ली से संघर्ष किया, लेकिन उन्हें सीधे गेमों में 10-21, 16-21 से परास्त होना पड़ा। 23 वर्षीय लक्ष्य ने दूसरे गेम में फेंग ली का पीछा किया, लेकिन चीनी स्टार कुछ ज्यादा ही मजबूत साबित हुआ। एशियाई खेलों के मौजूदा चैम्पियन और विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज ली फेंग से 12वीं मुलाकात में पेरिस ओलम्पिक 2024 के सेमीफाइनलिस्ट सेन की यह पांचवीं पराजय थी।
Lakshya Sen 🇮🇳 contends against Li Shi Feng 🇨🇳 for a spot in the semifinals. #BWFWorldTour #AllEngland2025 pic.twitter.com/DLeakdgHNF
— BWF (@bwfmedia) March 14, 2025
दोनों खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास के साथ मुकाबले की शुरुआत की और लक्ष्य सेन ने 4-3 की शुरुआती बढ़त बना ली, लेकिन फेंग ली ने लगातार नौ अंक हासिल करते हुए मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया। सेन पहले गेम के बाकी बचे समय में सिर्फ छह अंक ही ले पाए, और चीनी दिग्गज ने गेम आसानी से अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में पहले गेम की तुलना में अधिक कड़ी टक्कर देखने को मिली और मिड-गेम ब्रेक पर स्कोर 11-8 था। हालांकि, इसके बाद शी फेंग ली ने आक्रामक रुख इख्तियार किया और मुकाबला जीतने के लिए उन्हें अपने चार मैच प्वॉइंट में से केवल एक की जरूरत थी।
विश्व नंबर दो चीनी जोड़ी से हारीं त्रीसा व गायत्री
वहीं त्रीसा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की विश्व नंबर नौ भारतीय जोड़ी ने इसी कोर्ट पर खेले गए महिला युगल क्वार्टरफाइनल में 46 मिनट तक संघर्ष किया, लेकिन उसे शेंग शू लियु व निंग टैन की विश्व नंबर दो चीनी टीम के खिलाफ 14-21, 10-21 से मात खानी पड़ी।
Fantastic defence from the Indian pair.
Follow live action: https://t.co/TjoFnU4PnB@HSBC_Sport
#BWFWorldTour #AllEngland2025 pic.twitter.com/Pu3VfVnJRA— BWF (@bwfmedia) March 14, 2025
शेंग शू-निंग टैन ने शुरुआती गेम में 3-0 की बढ़त हासिल की, लेकिन त्रीशा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए एक समय स्कोर 11-10 कर लिया। दूसरी सीड लियू शेंग शू व निंग ने मिड-गेम ब्रेक के बाद बढ़त हासिल की और गाम 21-14 से अपने नाम किया। लेकिन दूसरा गेम एकतरफा रहा, जिसमें चीनी जोड़ी ने शुरू से अंत तक अपना दबदबा बनाए रखते हुए मैच जीत लिया।
2023 – comeback from injury – Lost in R2
2024 – Satwik shoulder injury – Lost in R2
2025 – Chirag back injury – Lost in R2All England hasn't been kind to them
Get well Soon Chirag 🥲🥲 🙏 pic.twitter.com/Ijl3pRtUiP
— 🇮🇳 Thomas Cup 22 🏆 (@Anmolkakkar27) March 13, 2025
चिराग-सात्विक को पूर्व क्वार्टरफाइनल मैच बीच में छोड़ना पड़ा
इसके पूर्व गुरुवार की रात चिराग शेट्टी व सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय जोड़ी को पुरुष युगल में अपना पूर्व क्वार्टर फाइनल मैच बीच में छोड़ना पड़ा। चीनी युगल हाओ नान शी व वेइ हान जेंग के खिलाफ सातवें वरीय सात्विक व चिराग पहला गेम 16-21 से गंवाने के बाद दूसरे गेम में 2-2 से बराबरी पर थे, तभी चिराग की पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके चलते भारतीय टीम को मैच से हटना पड़ा।
पिछले माह पिता के निधन के बाद कोर्ट पर लौटे सात्विक ने चिराग संग बुधवार की रात सेंटर कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन किया था और पहले दौर में डेनमार्क के डेनियल लुंडगार्ड व मैड्स वेस्टरगार्ड को 40 मिनट में 21-17, 21-15 से शिकस्त दी थी।