1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान भी सपा में शामिल, कहा – पिछड़ा समाज सहित पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश के साथ  
पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान भी सपा में शामिल, कहा – पिछड़ा समाज सहित पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश के साथ  

पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान भी सपा में शामिल, कहा – पिछड़ा समाज सहित पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश के साथ  

0

लखनऊ, 16 जनवरी। स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के बाद योगी कैबिनेट के तीसरे पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्क्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके बाद उन्होंने भाजपा सरकार की लानत-मलानत करने के साथ कहा कि पिछड़े समाज के लोगों सहित पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश यादव के साथ है।

गौरतलब है कि अति पिछड़ी नोनिया (चौहान) बिरादरी से आने वाले मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से भाजपा के निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान ने गत 12 जनवरी को योगी सरकार पर पिछड़ों, दलितों, वंचितों, किसानों और बेरोजगारों की उपेक्षा और पिछड़ों व दलितों के आरक्षण में खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। चौहान के साथ पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई नेताओं ने सपा की सदस्‍यता ग्रहण की।

….हम लोग पांच साल तक इंतजार कर रहे थे

दारा सिंह चौहान ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि पांच साल तक क्या करते रहे? इसका जवाब है कि हम लोग पांच साल तक इंतजार कर रहे थे। जब हमने देखा कि पिछड़े-दलित समाज की अनदेखी हो रही थी। जब संविधान से छेड़छाड़ करने की साजिश हो रही थी, तब हमने अखिलेश यादव के साथ आने का फैसला किया।’

उन्होंने कहा, ‘दलित और पिछड़े समाज के लोग बेहद धैर्यवान होते हैं। वे अपनी उम्‍मीदों को पूरा होने का इंतजार करते हैं। इसीलिए मैं भी पांच साल तब बीजेपी से जुड़ा रहा, पर वहां मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए मैंने योगी सरकार का साथ छोड़ने का फैसला लिया।’

साथ सबने दिया, लेकिन विकास कुछ लोगों का हुआ

चौहान ने कहा कि 2017 में जब बीजेपी की सरकार बनी, तब ‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा दिया गया था, लेकिन कालांतर में साथ तो सबका लिया गया, मगर विकास कुछ चंद लोगों का हुआ। इस प्रदेश में चंद लोगों का विकास हुआ और बाकी लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। आज गुलाम बनाने की साजिश हो रही है। छोटी-छोटी चीजें, जैसे अनाज देकर ऐसा किया जा रहा है। लेकिन पिछड़े समाज के लोग अब ठगे नहीं जा सकेंगे।

सपा मेरा पुराना घर है, अखिलेश यादव को फिर मुख्यमंत्री बनाएंगे

दारा सिंह ने कहा, ‘सपा मेरा पुराना घर है और हम उत्तर प्रदेश की सियासत बदलकर अखिलेश यादव को फिर से उप्र को मुख्यमंत्री बनाएंगे।’ उन्होंने कहा कि वह आने वाले दिनों में सभी पिछड़ों और दलित समाज को लामबंद करेंगे। विरोधी लाख साजिश कर लें, लेकिन यह तूफान रुकने वाला नहीं है, बदलाव होकर रहेगा।

बसपा के बाद सपा छोड़कर ही भाजपा में शामिल हुए थे

देखा जाए तो कई बार पार्टियां बदल चुके आजमगढ़ जिले के मूल निवासी दारा सिंह चौहान की छह वर्षों बाद घर वापसी हुई है। वह एक बार बहुजन समाज पार्टी से और एक बार समाजवादी पार्टी से 1996 से 2006 तक राज्‍यसभा के सदस्‍य तथा 2009 में घोसी लोकसभा क्षेत्र से बसपा के सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह 2015 में भाजपा में शामिल हुए थे और उन्‍हें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाया गया था।

अखिलेश बोले – इस बार डबल इंजर सरकार की विदाई तय

फिलहाल, दारा सिंह चौहान के रूप में योगी सरकार के तीसरे मंत्री का साथ पाकर उत्साहित अखिलेश ने कहा कि जनता के साथ मिलकर इस बार डबल इंजन सरकार की विदाई कर देंगे। अब ज्‍यादा दिन नहीं बचे हैं।

अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने पिछड़ों और दलितों को कोई विकास नहीं किया। उन्होंने दोहराया कि भाजपा ने योगी आदित्‍यनाथ को गोरखपुर भेज दिया है। अब वह लखनऊ नहीं गोरखपुर में ही रहेंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code