
मुंबई, 19 फरवरी। घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 28 अंक के नुकसान में रहा जबकि निफ्टी 12 अंक नीचे आया।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 757.2 अंकों का अंतर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28.21 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,939.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 76,338.58 अंक तक के उच्चस्तर और 75,581.38 अंक के निचले स्तर तक पहुंचा। कुल मिलाकर इसमें 757.2 अंकों का उतार-चढ़ाव आया। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 16 के शेयर सकारात्मक रहे जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में 12.40 अंक की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 12.40 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 22,932.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर लाभ में रहे जबकि 24 में नुकसान दर्ज किया गया।
टीसीएस व इन्फोसिस के शेयरों में 2-2 फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस दो-दो प्रतिशत नीचे आए। इसके अलावा, मुख्य रूप से हिन्दुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट रही। लाभ में रहने वाले शेयरों में जोमैटो करीब पांच प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी मुनाफे में रहे।
11 दिनों के बाद एफआईआई मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 11 दिनों के बाद मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 4,786.56 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत चढ़कर 76.33 डॉलर प्रति बैरल रहा।