
कटिहार, 19 जनवरी। बिहार के कटिहार जिले में आज सुबह हादसा हो गया, जब अहमदाबाद क्षेत्र में गंगा नदी में नाव पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव पर कुल 17 लोग सवार थे, जो दक्षिणी करीमुल्लापुर के मेघू घाट से नाव पर सवार हुए थे और गदई दियारा जा रहे थे। लापता लोगों को तलाश जारी है। पुलिस व एसडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बचाए जा रहे लोगों का इलाज अहमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
10 लोग लापता
बताया जा रहा है कि लोग सुबह-सुबह खेत देखने और खेतों में काम करने के लिए दियारा इलाके में जा रहे थे, इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ। तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि चार लोगों को बचा लिया गया है। इसके अलावा करीब 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कटिहार के दियारा इलाके में नदी के उस पार खेत होने के कारण नाव ही आवागमन का मुख्य साधन है। लोग इसी पर सवार होकर खेतों में काम करने जाते हैं। नावों की संख्या कम होने के कारण कई बार क्षमता से कई गुना अधिक लोग एक ही नाव पर सवार हो जाते हैं, जिससे अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। कई बार स्थानीय लोग एक-दूसरे की मदद से बच जाते हैं, लेकिन कई बार उनकी मौत हो जाती है।
पिछले वर्ष नवम्बर में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
पिछले वर्ष नवम्बर में कटिहार के मनिहारी गंगा नदी में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जब नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए थे और नाव नदी में पलट गई थी। इस हादसे में दो लोग लापता हो गए थे।