
महाकुम्भ के मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग : सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं
महाकुम्भ नगर, 19 जनवरी। प्रयागराज महाकुम्भ के मेला क्षेत्र में आज अपराह्न भीषण आग लग गई। तुलसी मार्ग पर सेक्टर 19 रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में सिलेंडर में लीकेज से लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई। कुछ मिनटों में ही आग से एक दर्जन से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रयागराज में ही मौजूद सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रयागराज में ही मौजूद हैं। उन्होंने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने और राहत कार्य में लगने का आदेश दिया। फिलहाल राहत की बात यही है कि कोई जनहानि नहीं हुई। डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
गैस सिलेंडर लीक होने से आग लगी
बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर लीक होने से आग लगी। शिविर के अंदर से रह रहकर सिलेंडरों के फटने की आवाजें भी आ रही थीं। शुरुआत में आग बेकाबू होती दिखाई दे रही थी और आग एक से दूसरे शिविर की ओर बढ़ती देख हड़कंप की स्थिति रही।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर एनडीआरफ टीम व रेस्क्यू दल के साथ फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं। दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया। मौके पर एंबुलेंस भी बुलाई गई। मुख्य अग्निशमन शिविर से चार बड़ी फायर बिग्रेड और मीडिया सेंटर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।