1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. वैभव सूर्यवंशी युवा वनडे में तीव्रतम शतकवीर बने, भारत ने इंग्लैंड ने जीती अंडर-19 एक दिनी सीरीज
वैभव सूर्यवंशी युवा वनडे में तीव्रतम शतकवीर बने, भारत ने इंग्लैंड ने जीती अंडर-19 एक दिनी सीरीज

वैभव सूर्यवंशी युवा वनडे में तीव्रतम शतकवीर बने, भारत ने इंग्लैंड ने जीती अंडर-19 एक दिनी सीरीज

0
Social Share

वूस्टर, 5 जुलाई। बीती इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण के साथ ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी प्रतिभा से क्रिकेट पंडितों को सम्मोहित करने वाले भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे में भी पराक्रम जारी रखा है। इस क्रम में बिहार के इस 14 वर्षीय किशोरवय बल्लेबाज ने शनिवार को यहां युवा एक दिनी मैच में दुनिया के तीव्रतम शतकवीर का गौरव अर्जित कर लिया। वहीं भारत की अंडर-19 टीम ने चौथे मैच में इंग्लैंड को 55 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली।

सूर्यवंशी ने 183 के स्ट्राइक रेट से 78 गेंदों पर ठोके 143 रन

दरअसल, फटाफट क्रिकेट (टी20) के बाद सूर्यवंशी ने 50 ओवर के प्रारूप में भी अपनी काबिलियत साबित की। उन्होंने सिर्फ 78 गेंदों की पारी में 13 चौके और 10 छक्कों की मदद से 143 रन ठोक दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 का रहा।

वैभव व विहान के बीच 219 रनों की साझेदारी

वैभव की प्रतापी पारी और दूसरे शतकवीर विहान मल्होत्रा (129 रन, 121 गेंद, तीन छक्के, 15 चौके) संग दूसरे विकेट पर उनकी 219 रनों की साझेदारी के सहारे भारत ने 50 ओवरों में नौ विकेट पर 363 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में नमन पुष्पक (3-63) सहित अन्य गेंदबाजों ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम को 45.3 ओवरों में 308 रनों पर सीमित किया।

सिर्फ 52 गेंदों पर शतक जड़कर वैभव ने तोड़ा कामरान गुलाम का रिकॉर्ड

सूर्यवंशी ने इस क्रम में 52 गेंदों पर शतक पूरा कर सबसे तेज युवा वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था। गुलाम ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 53 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी। भारतीय खिलाड़ियों में यह रिकॉर्ड राज अंगद बावा के नाम था, जिन्होंने 2022 में अंडर-19 विश्व कप में युगांडा के खिलाफ 69 गेंदों पर शतक बनाया था।

युवा क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र बल्लेबाज भी बने

वैभव इसके साथ ही युवा क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए हैं। सूर्यवंशी की उम्र 14 वर्ष और 100 दिन है। उन्होंने बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांटो का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 14 वर्ष और 241 दिन की उम्र में तीन अंकों का आंकड़ा पार किया था।

स्कोर कार्ड

न्यू रोड स्थित काउंटी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत अंडर-19 टीम की पारी में रघुवंशी के साथ द्विशतकीय साझेदारी करने के बाद विहान ने अभिज्ञान कुंडू (23 रन, 33 गेंद, एक चौका) के साथ भी पांचवें विकेट पर 93 रनों की भागीदारी की। जवाब में रॉकी फ्लिंटॉफ के शतक (107 रन, 91 गेंद, चार छक्के, सात चौके) के अलावा ओपनरद्वय बीजे डॉकिन्स (67 रन, 59 गेंद, 10 चौके)व जोसेफ मूर्स (52 रन, 41 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) के प्रयासों के बावजूद मेजबान दल लक्ष्य से काफी दूर रह गया।

सूर्यवंशी ने आईपीएल में सिर्फ 35 गेंदों पर ठोका था शतक

सूर्यवंशी की बात करें तो इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था। वह इस लीग के सबसे युवा शतकवीर बनने के साथ तीव्रतम शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने थे।

बिहार के समस्तीपुर के इस खिलाड़ी ने पिछले वर्ष चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ युवा टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा था। उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की। वह सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली से पीछे हैं, जिन्होंने 2005 में 56 गेंदों पर शतक बनाया था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code