1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत में कोविड संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4300 से पार, अब तक 44 मरीजों की मौत
भारत में कोविड संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4300 से पार, अब तक 44 मरीजों की मौत

भारत में कोविड संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4300 से पार, अब तक 44 मरीजों की मौत

0
Social Share

नई दिल्ली, 4 जून। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों को अनुसार बुधवार को दिन में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 4300 के पार जा पहुंची है। वहीं, अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों से कोरोना के केस सामने आए हैं। लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकारों ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

केरल में सर्वाधिक 1,373 सक्रिय मामले, 9 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी डेटा के अनुसार देश में सबसे ज्यादा कोविड केस केरल में सामने आए हैं, यहां अब तक कुल 1,373 एक्टिव केस हैं। वहीं, नौ लोगों की मृत्यु हुई है। कर्नाटक में 324, दिल्ली में 457 मामले एक्टिव हैं। दिल्ली में 22 वर्षीया युवती समेत 5 लोगों की मौत भी हुई है।

गुजरात में एक्टिव केस की कुल संख्या 461

यूपी मे कोरोना का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है। राज्य में 201 एक्टिव केस हैं और दो लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 216, राजस्थान में 90 और गुजरात में 108 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब गुजरात में एक्टिव केस की कुल संख्या 461 हो गई है।

संक्रमण अभी गंभीर स्थिति पर नहीं – एक्सपर्ट

विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण अभी गंभीर स्थिति पर नहीं है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। बताया जा रहा है कि, इस बार कोरोना के चार नए वैरिएंट पाए गए हैं, जिनपर वैक्सीन बेअसर साबित हो रही है। वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि चौथी लहर आती है तो वो 21 से 28 दिनों तक रहेगी। ICMR प्रमुख डॉ. राजीव बहल का कहना है कि, ‘पहले कोविड-19 के मामले दो दिन में दोगुने हो जाते थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। संक्रमण की दर अभी हल्की है।’ WHO ने LF.7 और NB.1.8.1 वैरिएंट को संक्रमण के लिए जिम्मेदार माना था। कोविड वैक्सीन के इस वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code