बर्मिंघम टेस्ट : पुजारा और पंत ने दूसरी पारी में मोर्चा संभाला, भारत की कुल बढ़त 257 रनों तक पहुंची
बर्मिंघम, 3 जुलाई। बारिश व कम प्रकाश की बाधाओं के बीच एजबेस्टन ग्राउंड पर लगातार तीसरे दिन रविवार को भी टीम इंडिया का पलड़ा बीस छूटा। इस क्रम में चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 50 रन, 139 गेंद, पांच चौके) और पहली पारी के शतकवीर ऋषभ पंत (नाबाद 30 रन, 46 गेंद, चार चौके) ने मोर्चा संभाला […]
