1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. टाटा आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद बोले धोनी – यह जीत पहले मिलती तो बेहतर होता
टाटा आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद बोले धोनी – यह जीत पहले मिलती तो बेहतर होता

टाटा आईपीएल : दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद बोले धोनी – यह जीत पहले मिलती तो बेहतर होता

0
Social Share

मुंबई, 9 मई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार की रात यहां डॉ. डीवाई स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन के बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टाटा आईपीएल मैच में 91 रनों की प्रभावशाली जीत हासिल की। हालांकि सत्र के 11वें मैच में में मिली चौथी जीत के बावजूद गत चैंपियनों की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें क्षीण हैं। शायद यही वजह थी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस जीत को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं थे और उन्होंने कहा भी कि कि बड़ी जीत से मदद मिलती है, लेकिन यह जीत सत्र के शुरुआती दौर में मिलती तो बेहतर होता।

सीएसके के प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें नगण्य

गौरतलब है कि सुपर किंग्स के 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की 17.4 ओवरों में 117 रनों पर ही सीमित हो गई। हालांकि सीएसके के 11 मैचों से सिर्फ आठ अंक हैं और बचे तीन मैचों में जीत के बाद भी वह अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच सकेगा जबकि 55 मैचों के बाद तीसरे व चौथे स्थान की टीमें पहले ही 14 अंक लेकर बैठी हुई हैं।

सत्र के बीच में रवींद्र जडेजा से सीएसके की कप्तानी संभालने वाले धोनी ने जीत के बाद कहा, ‘बड़े अंतर से जीत दर्ज करने से मदद मिली है, लेकिन बेहतर होता अगर यह जीत पहले मिलती। यह हालांकि परफेक्ट मैच रहा। बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं टॉस जीतना चाहता था और पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहता था। लेकिन यह इस तरह का मैच था, जहां आप टॉस हारना चाहते हो।’

सलामी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सराहना करते हुए धोनी ने कहा, ‘सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा मंच तैयार किया, जिससे मदद मिली। हमें सुनिश्चित करना था कि उनके बड़े हिटर लय में नहीं आएं। सिमरजीत और मुकेश ने परिपक्व होने में समय लिया है, सभी खिलाड़ी अपना समय लेते हैं।’

पंत बोले – हम अब सिर्फ अपने अगले तीन मैचों पर ध्यान लगा सकते हैं

वहीं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया कि सुपरकिंग्स ने उन्हें खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया। पंत ने कहा, ‘उन्होंने हमें हर विभाग में पछाड़ दिया। मुझे इस तरह की हार का अंदेशा था। हम अब सिर्फ अपने अगले तीन मैचों पर ध्यान लगा सकते हैं। अगर हम उन्हें जीत लेते हैं तो क्वालीफाई कर लेना चाहिए। टीम में बुखार और कोविड के मामले आए हैं। काफी कुछ चल रहा है, लेकिन हम इनका इस्तेमाल बहाने के रूप में नहीं कर रहे। हम सिर्फ इतना कर सकते हैं कि अधिक सकारात्मक रहें, हमें मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में रहने की जरूरत है और अच्छे फैसले करने हैं।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code