
लीड्स टेस्ट : राहुल बने शतकवीर, पंत ने दूसरी पारी में भी ठोका शतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 371 रनों का लक्ष्य
लीड्स, 23 जून। हेडिंग्ली ग्रांउड पर चार दिनों से जारी रनों की बारिश के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का प्रथम टेस्ट मैच परिणाम दे पाएगा अथवा नहीं, यह तो मंगलवार की शाम पता चलेगा। फिलहाल शुरुआती चार दिनों में इंग्लैंड के एक के मकाबले में टीम इंडिया की ओर से पांच शतकीय पारियां सामने आ चुकी हैं। इस फेहरिस्त में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (137 रन, 247 गेंद, 381 मिनट, 18 चौके) भी शामिल हो गए तो उप कप्तान ऋषभ पंत ने दूसरी पारी भी सैकड़ा (118 रन, 240 गेंद, 208 मिनट, तीन छक्के, 15 चौके) ठोक दिया।
Stumps on Day 4 in Headingley 🏟️
England 21/0, need 350 runs to win
All eyes on the final day of the Test 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/MJOK5iFmBG
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
राहुल व पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी
टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर पंत और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 195 रनों की भारी-भरकम साझेदारी का यह नतीजा था कि मेहमानों की दूसरी पारी सोमवार को खेल समाप्ति से तनिक पहले 96 ओवरों में 364 रनों पर सीमित हुई और वे इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखने में सफल हुए।
📸 📸
What an entertainer! What a performer! 🫡 🫡
Rishabh Pant – Take. A. Bow 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu #TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/I7e87xjLG6
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
इंग्लैड को जीत के लिए अंतिम दिन बनाने होंगे 350 रन
मेजबानों ने स्टंप्स तक छह ओवरों में बिना विकेट गंवाए 21 रन बनाए थे। उस वक्त जैक क्रॉली 12 रन (25 गेंद, दो चौके ) बेन डकेट नौ रन बनाकर खेल रहे थे। अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए और 350 रन बनाने होंगे। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पहली पारी में पांच शिकार किए थे, और उनके साथी गेंदबाज अंतिम दिन अंग्रेज बल्लेबाजों पर कितना दबाव झोंक पाने में सफल होते हैं।
He's steely, He's Bold 💥
When Rishabh Pant bats, the records are never on hold 😎
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 pic.twitter.com/UuNea6WmiS
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
एक टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बने पंत
जहां तक हरिद्वार के 27 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज पंत का सवाल है तो उन्होंने पहली पारी के 134 रनों के बाद दूसरी पारी में भी सैकड़ा जड़ने के साथ रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। वह टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सैकड़ा जड़ने वाले भारत के पहले व दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने। इसी क्रम में एक टेस्ट मैच में दो शतक बनाने वाले वह सातवें भारतीय बने तो इंग्लैंड में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय भी बन गए।
8⃣𝘁𝗵 𝗧𝗲𝘀𝘁 💯 𝗳𝗼𝗿 𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 𝗣𝗮𝗻𝘁! 🙌
1⃣st Indian to score hundreds in both innings of a Test in England 🔝
7⃣th Indian to score hundreds in both innings of a Test! 👏
Incredible batting display in the series opener from the #TeamIndia vice-captain! 👍 👍… pic.twitter.com/RzNA9lfFQr
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
राहुल के बल्ले से 18 माह बाद निकला नौवां शतक
वहीं भारत ने पिछली शाम के स्कोर 2-90 से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो राहुल 47 पर खेल रहे थे। उन्होंने 62वें ओवर में अपना नौवां टेस्ट शतक पूरा किया। उनके बल्ले से करीब 18 माह में यह पहला शतक था। उन्होंने दिसम्बर, 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछला शतक लगाया था। दिलचस्प तो यह है कि उनके नौ टेस्ट शतकों में से आठ पारी का आगाज करते हुए लगे हैं।
1⃣3⃣7⃣ runs
2⃣4⃣7⃣ deliveries
1⃣8⃣ foursQuality, patience, and an innings full of class from KL Rahul in Headingley 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND | @klrahul pic.twitter.com/LgZF0N2vLw
— BCCI (@BCCI) June 23, 2025
भारत ने पहले सत्र में कप्तान शुभमन गिल (आठ) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। इसके बाद राहुल और पंत ने लंच (3-153) चौथे विकेट के लिए बड़ी भागीदारी से टीम को मजबूती प्रदान कर दी। पहले सत्र में पंत ने हालांकि अपनी तेज तर्रार खेलने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाई, लेकिन दूसरे सत्र में उन्होंने तेवर बदलकर मैच में अपना दूसरा शतक पूरा किया।
जिम्बाब्वे के कीपर एंडी फ्लॉवर के क्लब में शामिल हुए ऋषभ
टेस्ट करिअर का आठवां शतक पूरा करते ही पंत जिम्बाब्वे के महान खिलाड़ी एंडी फ्लावर के बाद एक मैच की दोनों पारियों में 100 रन बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने। अंततः राहुल व पंत की बहुमूल्य साझेदारी दोहरे शतक से पांच रनों के फासले पर टूटी, जब चाय (4-298) से तनिक पहले शोएब बशीर (2-90) की गेंद पर पंत लांग ऑन में जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट हो गए।
Target acquired: 3️⃣7️⃣1️⃣
Missed Josh Tongue's three wickets in four balls? 🤯
Watch now with our catch-up highlights! 👇
— England Cricket (@englandcricket) June 23, 2025
31 रनों पर अंतिम 6 बल्लेबाज लौटे, टोंग ने एक ओवर में किए 3 शिकार
वहीं तीसरे सत्र में राहुल को ब्राइड कार्स (3-80) ने 85वें ओवर में 333 के स्कोर पर राहुल को अपना तीसरा शिकार बनाया तो 31 रनों के अंदर अंतिम छह बल्लेबाज लौट गए। इनमें रवींद्र जडेजा (नाबाद 25 रन, 40 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व आठ वर्षों बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर (20 रन, 54 गेंद, तीन चौके) दहाई की संख्या में पहुंचे। कार्स के अलावा जोश टोंग ने 72 रन पर तीन विकेट लिए। उन्होंने शार्दुल ठाकुर (चार रन), मो. सिराज (0) व जसप्रीत बुमराह (0) के रूप में अपने तीनों शिकार 91वें ओवर में किए।