1. Home
  2. technology
  3. पूरी दुनिया में भारत का यूपीआई बना फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण : प्रधानमंत्री
पूरी दुनिया में भारत का यूपीआई बना फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण : प्रधानमंत्री

पूरी दुनिया में भारत का यूपीआई बना फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण : प्रधानमंत्री

0
Social Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 को संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत का यूपीआई फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है। कभी लोग कहते थे “कैश इज किंग”, लेकिन आज दुनिया का करीब-करीब आधा रियल टाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ये भारत में त्योहारों का मौसम है। अभी-अभी हमने जन्माष्टमी मनाई है और खुशी देखिए हमारी इकोनॉमी और हमारे मार्केट में भी उत्सव का माहौल है। इस फेस्टिव मोड में ये ग्लोबल फिनटेक फेस्ट हो रहा है, और वो भी सपनों की नगरी मुंबई में।

पीएम मोदी ने कहा, एक समय था जब लोग हमारी सांस्कृतिक विविधता को देखकर हैरान हो जाते थे। अब लोग भारत आते हैं और हमारी फिनटेक विविधता को देखकर भी हैरान हो जाते हैं। एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर स्ट्रीट फूड और शॉपिंग तक, भारत की फिनटेक क्रांति चारों ओर दिखाई देती है।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले संसद में लोग पूछते थे कि भारत में पर्याप्त बैंक शाखाएं नहीं हैं, गांवों में बैंक उपलब्ध नहीं हैं, इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, फिनटेक क्रांति कैसे होगी? लेकिन आज एक दशक के भीतर ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता 60 मिलियन से बढ़कर 940 मिलियन हो गए हैं।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में भारत और विभिन्न देशों के नीति निर्माताओं, नियामकों, वरिष्ठ बैंकरों, उद्योग जगत के दिग्गजों और शिक्षाविदों सहित लगभग 800 वक्ता सम्मेलन में 350 से अधिक सत्रों को संबोधित करेंगे। इसमें फिनटेक परिदृश्य के नवीनतम नवाचारों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code