
भारतीय निशानेबाजों का म्यूनिख विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, दो स्वर्ण सहित चार पदक जीते
नई दिल्ली, 16 जून। भारत ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) के वार्षिक कैलेंडर में सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंटों में से एक म्यूनिख विश्व कप में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। पिछले चार विश्व कप में यह तीसरा मौका है, जब भारत ने तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है।
Yet another 🔝 3 finish by the Indian Rifle/Pistol shooting squad. And a doubling of the performance from last year’s Munich World Cup. Well shot guys 🔥💥👏🇮🇳#ISSFWorldCup #Munich #Rifle #Pistol #ShootingSports #Shooting #TeamIndia pic.twitter.com/7xs7hnKFVh
— NRAI (@OfficialNRAI) June 15, 2025
प्रतियोगिता की 10 स्पर्धाओं में भी भारतीय खिलाड़ी सात के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। चीन चार स्वर्ण सहित सात पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा। नार्वे दो स्वर्ण और एक रजत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट समूह सहित कुल 11 देशों ने म्यूनिख में पदक जीते।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के महासचिव के. सुल्तान सिंह ने बताया, ‘ हमारे निशानेबाजों ने एक बार फिर म्यूनिख विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस आयोजन से पहले कहा जा रहा था कि भारत के लिए यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण होगा। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहे थे जबकि हमारे कुछ सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज इसमें नहीं खेल रहे थे। हमारे निशानेबाजों ने हालांकि यह साबित कर दिया कि भारतीय निशानेबाजी में विकल्प पहले से कहीं अधिक है।’
सुरुचि सिंह को 10 मीटर एयर पिस्टल में लगातार तीसरा स्वर्ण
इस सत्र की शुरुआत से शानदार लय में चल रही पिस्टल निशानेबाज सुरुचि सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनावाया। हरियाणा की इस 19 वर्षीया निशानेबाज ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में विश्व कप का अपना लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीता।
आर्या बोर्से व अर्जुन बबूता की मिश्रित जोड़ी का बड़ा उलटफेर
आर्या बोर्से और अर्जुन बबूता की मिश्रित जोड़ी ने ओलम्पिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी चीन की एस जीएल आई और वांग जी फी की जोड़ी को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में हराकर बड़ा उलटफेर किया।
GOLD 🔥💥 🚨 A brilliant Arjun Babuta @arjunbabuta & Arya Borse nail the 10m air rifle mixed team final dominating China’s Sheng & Wang 17-7👏🇮🇳#ISSFWorldCup #Munich #MixedTeam #AirRifle #TeamIndia #Shooting pic.twitter.com/dGqNv90uzb
— NRAI (@OfficialNRAI) June 14, 2025
वलारिवान और सिफ्त कौर सामरा ने जीते कांस्य पदक
दो बार की ओलम्पियन इलावेनिल वलारिवान (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल) और ओलम्पियन और विश्व रिकॉर्डधारी सिफ्त कौर सामरा (महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन) ने भी म्यूनिख में कांस्य पदक जीतने वाले अपने प्रदर्शन से विश्वस्तरीय निशानेबाजों के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की।
वलारिवान ने कांस्य पदक जीतने से पहले 635.9 के स्कोर के साथ नया क्वालीफिकेशन राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया जबकि सुरुचि ने महिला एयर पिस्टल में मनु भाकर के 588 के क्वालीफिकेशन राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की।
आईएसएसएफ का वर्ष का चौथा शॉटगन विश्व कप चरण अगले महीने इटली के लोनाटो डेल गार्डा में आयोजित होगा जबकि चौथा और अंतिम राइफल/पिस्टल विश्व कप सितम्बर में चीन के निंग्बो में होगा।