
कांग्रेस का दिल्ली चुनाव के लिए वादा : 500 रुपये में LPG सिलेंडर, राशन और बिजली मुफ्त
नई दिल्ली, 16 जनवरी। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि यदि वह दिल्ली में सत्ता में आई तो राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को 500 रुपये में एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
LIVE: Press briefing by Shri @revanth_anumula, Shri @qazinizamuddin and Shri @devendrayadvinc at DPCC Office, Delhi. https://t.co/NFTbq4dpcN
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
सत्ता में आने पर अपनी 5 गारंटी पूरी करेगी पार्टी – रेवंत रेड्डी
रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘कांग्रेस यदि दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह अपनी पांच गारंटी पूरी करेगी।’ कांग्रेस ने छह जनवरी को अपनी ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की थी, जिसमें सत्ता में आने पर दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया। पार्टी ने आठ जनवरी को अपनी ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया।
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी
✅ प्यारी दीदी योजना
🔹 महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए
✅ जीवन रक्षा योजना
🔹 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
✅ युवा उड़ान योजना
🔹 युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप
🔹 हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपए✅ फ्री बिजली योजना
🔹 300 यूनिट बिजली… pic.twitter.com/xK7qxhvgRw
— Congress (@INCIndia) January 16, 2025
पार्टी ने रविवार को दिल्ली में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक हर महीने 8,500 रुपये देने का भी वादा किया। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।