1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

0
Social Share

कराची , 19 फरवरी।  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार को हो रहा है। पहला मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में दोपहर 2.30 बजे से खेला जा रहा है। आमने-सामने मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हैं। आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर हो रहा है। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे।

आज के मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में है तो वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सेंटनर कर रहे हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के वनडे मुकाबले की बात करें तो अब तक दोनों कुल 118 बार भिड़े हैं। इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। पाक टीम ने 61 बार जीत हासिल की तो न्यूजीलैंड 53 मैचों में अपना परचम लहराने में कामयाब रही। वहीं चार मैच बेनतीजा रहे।

वहीं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो यहां पाकिस्तान के मुकाबले न्यूजीलैंड बीस साबित हुआ है। दोनों तीन बार यानी 2000, 2006 और 2009 में भिड़े और तीनों ही मुकाबले न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए।

पाकिस्तान टीम स्क्वॉड की बात करें तो इसमें फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान और सऊद शकील शामिल हैं।

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी- विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (सी), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन और रचिन रवींद्र हैं।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। चैंपियंस ट्रॉफी को ‘मिनी वर्ल्ड कप’ भी कहा जाता है। इसमें आठ टीमें ट्रॉफी के लिए जोर आजमाइश करेंगी। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश ग्रुप ए का हिस्सा हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code