1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा पुलिस बोली – यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब तक नहीं मिला आतंक से सीधा संबंध!
हरियाणा पुलिस बोली – यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब तक नहीं मिला आतंक से सीधा संबंध!

हरियाणा पुलिस बोली – यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब तक नहीं मिला आतंक से सीधा संबंध!

0
Social Share

हिसार, 21 मई। पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी के आरोप में बीते दिनों हिसार से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर मीडिया में प्रचारित नित नए खुलासों व अटकलों के बीच हिसार पुलिस ने कहा है कि आरोपित के किसी भी आतंकवादी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तथ्य अब तक सामने नहीं आया है। उसके किसी पीआईओ के साथ शादी, धर्म परिवर्तन इत्यादि के बारे में भी अब तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है। यह जांच राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है।

पुलिस की मीडिया से रिपोर्टिंग में संयम बरतने की अपील

पुलिस ने इसी क्रम में सभी मीडिया व सोशल मीडिया ऑपरेटरों से अनुरोध किया है कि रिपोर्टिंग में संयम बरतें और आधिकारिक बयान ही प्रसारित करें। खबरों की आधिकारिक पुष्टि करने के बाद ही प्रसारित करें।

संदिग्ध गतिविधियों में 16 मई को गिरफ्तार की गई थी ज्योति

गौरतलब है कि ज्योति की पाकिस्तान यात्राओं और पाक उच्चायोग के अधिकारी दानिश के साथ संबंधों ने उसे जांच एजेंसियों की नजर में ला दिया। उसकी पाकिस्तान यात्रा का हर वीडियो, उसके खर्चे, उसके दोस्त, उसकी पर्सनल चैट, सबकुछ संदेह के घेरे में आ चुकी है। ज्योति मल्होत्रा को लेकर पूरा देश ये जानना चाहता है क्या वो पाकिस्तानी जासूस है या फिर दानिश ने उसे जासूसी एसेट की तरह इस्तेमाल किया है?

गत 16 मई को हिसार पुलिस ने ज्योति को भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया था। वह कुछ संदिग्ध लोगों से संपर्क में थी और उसने सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था।

हिसार पुलिस ने मीडिया-सोशल मीडिया की कई खबरों का किया खंडन

फिलहाल इस मामले में अब हिसार पुलिस ने मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही कई खबरों का खंडन किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान बहुत सी तथ्यहीन खबरें चल रही हैं। इससे इस मामले की जांच प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं ऐसे मामलों में इस तरह की खबरें सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित करती हैं।

वीजा सेवा उपलब्ध कराने वाले हरकीरत से भी पूछताछ

पुलिस का कहना है कि आरोपित ज्योति से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए गए हैं। इनको जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध कराता है। पुलिस ने उससे दो मोबाइल फोन कब्जे में लिए है। फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ज्योति पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर, पुलिस गहनता से कर रही जांच

उधर ज्योति मल्होत्रा पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर है। हिसार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रोटोकाल के तहत कुछ केंद्रीय जांच एजेंसियां ने भी ज्योति से पूछताछ की है, लेकिन किसी एजेंसी को आरोपित की हिरासत नहीं सौंपी गई। इतना ही नहीं पुलिस ने इस बात का भी खंडन किया है कि आरोपित की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच होने के बारे कोई तथ्य अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस द्वारा जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच का विश्लेषण जारी है।

किसी आतंकवादी संगठन से ज्योति के संपर्क का अब तक कोई तथ्य नहीं मिला

उल्लेखनीय यह भी है कि अब तक विश्लेषण का परिणाम हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है। ज्योति के ह्वाट्सएप चैट के बारे में अभी कुछ भी टिप्पणी नहीं की जा सकती। उसकी डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे हैं, वो पुलिस के कब्जे में नहीं हैं। उसके बैंक अकाउंट का गहनता से विश्लेषण जारी है। पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। उसकी तरफ से ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया, जिससे यह कहा जा सके कि वह किसी आतंकवादी संगठन से संपर्क में थी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code