
आईपीएल-18 : मुंबई इंडियंस ने भी पाया प्लेऑफ का टिकट, दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें ध्वस्त
मुंबई, 21 मई। वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार की रात टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई, जब पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने बल्ले व गेंद से दमदार प्रदर्शन के सहारे 59 रनों की प्रभावी जीत से दिल्ली कैपिटल्स (DC) की उम्मीदें ध्वस्त कीं और खुद प्लेऑफ के चौथे व अंतिम स्थान पर अपना नाम लिखा लिया।
A sea of blue. A salute of gratitude 💙#MI walk the Wankhede one last time this season, with a playoff ticket in hand 🏟#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/yHX3m4cYH3
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
सूर्या के तूफानी पचासे के बाद सैंटनर व बुमराह की घातक गेंदबाजी
कप्तान सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतक (नाबाद 73 रन, 43 गेंद, चार छक्के, सात चौके) व अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों से मेजबानों ने पांच विकेट पर 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मिचेल सैंटनर (3-11) व जसप्रीत बुमराह (3-12) की घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली की पूरी टीम 18.2 ओवरों में 121 रनों पर ही सिमट गई।
Dominant victory ✅
Playoffs ✅A dream outing for #MI in their last match at Wankhede this season as they secure a 59-run win over #DC 💙👏
Scorecard ▶ https://t.co/fHZXoEJVed#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/mitYRgtqlZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
MI की चालू सत्र में DC पर लगातार दूसरी जीत
एकतरफा परिणाम देने वाले मुकाबले के साथ ही मुंबई इंडियंस ने, जिसने गत 13 अप्रैल को दिल्ली में भी डीसी को शिकस्त दी थी, 13 मैचों में आठवीं जीत के साथ 16 अंक बटोरे और प्लेऑफ की चौथी व अंतिम टीम के रूप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 13 मैचों में छठी पराजय झेलनी पड़ी और वह 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। अब अंतिम मैच में पंजाब किंग्स पर जीत के बावजूद वह 15 अंकों तक ही पहुंच सकेगा।
The quest for Title No. 6⃣ is alive 🏆
Congratulations to @mipaltan who become the fourth and final team into the #TATAIPL 2025 playoffs 💙 👏#MIvDC pic.twitter.com/gAbUhbJ8Ep
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
प्लेऑफ की अंतिम लाइनअप के निर्धारण का रोमांच अभी बाकी
हालांकि प्लेऑफ की अंतिम लाइनअप बचे लीग मैचों के बाद ही तय हो सकेगी कि गुजरात टाइटंस (18 अंक), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (17 अंक), पंजाब किंग्स (17 अंक) व मुंबई इंडियंस के बीच कौन सी दो टीमें शीर्ष दो स्थानों पर रहते हुए फाइनल के क्वालीफायर एक की अर्हता हासिल करेंगी और तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वालीं किन दो टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा।
Destination ▶ Playoffs
🏟 New Chandigarh
🏟 AhmedabadPresenting the 2️⃣ host venues for the #TATAIPL 2025 playoffs 🤩 pic.twitter.com/gpAgSOFuuI
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2025
दरअसल, क्वालीफायर एक की विजेता टीम जहां फाइनल में पहुंचती है वहीं एलिमिनटेर में परास्त टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ता है जबकि एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालीफायर एक की पराजित टीम से क्वालीफायर दो में खेलती है और उस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में क्वालीफायर एक की विजेता टीम से खिताब के लिए भिड़ती है।
मुकाबले की बात करें तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ही खराब हो गई, जब अचानक अस्वस्थ होने के कारण मुकाबले से बाहर हुए कप्तान अक्षर पटेल की जगह टीम का नेतृत्व कर रहे फाफ डुप्लेसी (छह रन) और मौजूदा सत्र में अब तक दमदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल (11 रन, छह गेंद, दो चौके) व अभिषेक पोरल (छह रन) शुरुआती पांच ओवरों में 27 रनों के भीतर चलते बने। इन्हें क्रमशः दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट व विल जैक्स ने लौटाया।
The Master of Yorkers 🫡
Jasprit Bumrah doing what he does best 🤌
Updates ▶ https://t.co/fHZXoEKt3L#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/VrogW9koQB
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
10वें ओवर तक 65 रनों पर DC की आधी टीम लौट चुकी थी
अब बारी आई सैंटनर व बुमराह की, जिन्होंने क्रमशः विपराज निगम (20 रन, 11 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व ट्रिस्टन स्टब्स (दो रन) को मायूस किया। इस प्रकार 10वें ओवर में ही 65 रनों पर आधी टीम लौट चुकी थी। इसके बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर समीर रिजवी (39 रन, 35 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व आशुतोष शर्मा (18 रन, 16 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 38 रनों की भागीदारी से स्कोर 100 पार कराया तो सैंटनर ने 14वें ओवर में इन दोनों को चलता कर दिया। शेष काम बुमराह व कर्ण शर्मा ने पूरा कर दिया। दिल्ली के अंतिम पांच विकेट 25 गेंदों पर 18 रनों के भीतर गिर गए।
Spin doing the trick for #MI 🕸
🎥 Will Jacks & Mitchell Santner put #DC on the backfoot with 2⃣ important wickets 💪
Updates ▶ https://t.co/fHZXoEJVed#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/79RZQd79Cw
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
इसके पूर्व सिक्के की उछाल गंवाने वाले मुंबई इंडियंस को हालांकि रोहित शर्मा (पांच रन) से समर्थऩ नहीं मिल सका, लेकिन ओपनर रयान रिकेल्टन (25 रन, 18 गेंद, दो छक्के) व विल जैक्स (21 रन, 13 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने लौटने के पहले अच्छे हाथ दिखाए (3-58)।
SKY shines the brightest when the heat is on ☀
A clutch & composed knock of 73*(43) earns Surya Kumar Yadav the Player of the Match award 🫡
Scorecard ▶ https://t.co/fHZXoEKt3L#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan | @surya_14kumar pic.twitter.com/0VO1L04QQe
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
सूर्या ने तिलक व नमन संग कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां
वहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या ने उतरते ही कमान संभाल ली। मौजूदा सत्र में चौथे अर्धशतकीय प्रहार के बीच उन्होंने तिलक वर्मा (27 रन, 27 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग 55 रन जोड़े और फिर नमन धीर (नाबाद 24 रन, आठ गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंदों पर अटूट 57 रनों की साझेदारी से दल को 180 रनों तक पहुंचा दिया। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 48 रन देकर दो विकेट लिए।
𝗪𝗲𝗮𝘁𝗵𝗲𝗿 𝗳𝗼𝗿𝗲𝗰𝗮𝘀𝘁: Raining boundaries ⚡️💪
A breathtaking finishing act from Naman Dhir and Surya Kumar Yadav 🔥
Watch ▶ https://t.co/GohFckV47z#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/VihZcxKeJI
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
गुरुवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।