
बेंगलुरु भगदड़ पर भावुक हुए डिप्टी सीएन डीके शिवकुमार, बोले – लाशों पर राजनीति कर रही भाजपा-जेडीएस
Deputy
बेंगलुरु,5 जून। आईपीएल चैम्पियन आरसीबी की विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान हुई भगदड़ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार अफसोस जताया है। उन्होंने भगदड़ के दौरान जान गवांने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है।
डीके ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं गंदी राजनीतिक नहीं करना चाहता हूं। भाजपा और जेडीएस लाशों के ढेर पर राजनीति कर रही हैं। यह उनका राजनीतिक एजेंडा है।’
डिप्टी सीएम ने कहा, ‘हम घटना से बहुत आहत हैं। कर्नाटक और बेंगलुरु की इस तरह की छवि नहीं हैं। हम इस घटना के लिए किसी को दोष नहीं दे रहे हैं। हालांकि यह अप्रत्याशित रूप से हुआ।’ उन्होंने मृतकों और घायलों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कैमरे के सामने बेहद भावुक हो गए।
‘भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं होगी’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इस घटना के बाद हमें एक बड़ा सबक मिला। भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं होगी।’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘विपक्ष को शवों पर राजनीति करने दें। मैं सूचीबद्ध करूंगा कि उन्होंने कितने शवों पर राजनीति की है, लेकिन छोटे बच्चों को देखकर दुख होता है। मैंने उनका दर्द देखा है।’ इतना कहकर वो भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े ।
‘लाशों पर कुमारस्वामी राजनीति कर रहे’
भाजपा की सहयोगी पार्टी जेडीएस के नेता व केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी का नाम लेकर शिवकुमार ने कहा, ‘कुमारस्वामी लाशों पर राजनीति कर रहे हैं, यही उनका पेशा है। मैं उनके प्रशासन के दौरान जो हुआ, उसके बारे में उनकी तरह राजनीति नहीं करूंगा। मुझे बच्चों की चिंता है, मैंने छोटे बच्चों को देखा। मैंने दस लोगों को देखा। कोई भी परिवार इसे पचा नहीं सकता। मुझे मीडिया से घटना के बारे में पता चला। इतनी भीड़ थी कि आरसीबी प्रबंधन भी वहां तक नहीं जा सका।’
गौरतलब है कि आईपीएल में आरसीबी को पहली बार मिली खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित समारोह के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए थे।