1. Home
  2. revoinews
  3. आईपीएल-18 : BCCI ने भारतीय सशस्त्र बलों को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, समापन समारोह में गूंजे वंदे मातरम के नारे
आईपीएल-18 : BCCI ने भारतीय सशस्त्र बलों को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, समापन समारोह में गूंजे वंदे मातरम के नारे

आईपीएल-18 : BCCI ने भारतीय सशस्त्र बलों को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, समापन समारोह में गूंजे वंदे मातरम के नारे

0
Social Share

अहमदाबाद, 3 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार की रात यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में  पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 फाइनल से पहले समापन समारोह के जरिए भारतीय सशस्त्र बलों को विशेष सम्मान दिया।

शंकर महादेवन ने स्टेज पर बिखेरा जलवा

दरअसल, खिताबी मुकाबले में टॉस से पहले आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी भी हुई, जहां भारतीय सेना को उनके सौर्य और पराक्रम के लिए ट्रिब्यूट दिया गया। बीसीसीआई की इस पहल ने सभी भारतीय में जोश भर दिया। इस ट्रिब्यूट में भारत के दिग्गज गीतकार और संगीतकार शंकर महादेवन ने स्टेज पर जलवा बिखेरा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ‘सुनो गौर से दुनिया वालों बुरी नजर न हम पर डालो, सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी’ गाने से गूंज उठा और क्रिकेट प्रेमियों में भी देशभक्ति का जोश भर दिया।

शंकर महादेवन ने अपने बेटों – सिद्धार्थ व शिवम के साथ समापन समारोह में मुख्य भूमिका निभाई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद ‘ऐ वतन’, ‘वंदे मातरम’ और ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ जैसे देशभक्ति के गीत गाए गए। इससे मैदान में मौजूद फैंस में जोश भर गया।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने गत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला कर 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित नौ आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया था, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के नाम से जाना गया। उस ऑपरेशन में भारतीय सेना के तीनों अंगों ने हिस्सा लिया था और 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया था। पहलगाम हमले के कारण ही आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए निलंबित भी किया गया था। इसके बाद दोनों देशों में युद्ध विराम समझौता हुआ और आईपीएल को दोबारा 17 मई से शुरू किया गया।

आईपीएल 2025 के समापन समारोह में इन तीनों सेनाओं के झंडे लेकर हेलीकॉप्टर स्टेडियम के ऊपर से गुजरे और इस दौरान पूरा आसमान भारतीय तिरंगे के रंग में रंग गया। स्टेडियम में उमड़े दर्शकों के हुजूम ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। स्टेडियम में ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज उठे। इस अवसर पर आईसीसी के चेयरमैन जय शाह और उनका परिवार भी मौजूद था। मैदान पर मैच से पहले राष्ट्रगान भी बजाया गया।

आरसीबी ने पंजाब किंग्स को दिया 191 रनों का लक्ष्य

फाइनल मुकाबले की बात करें तो 2014 के उपजेता पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर तीन बार के फाइनलिस्ट (2009, 2011, 2016) आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी ने नौ विकेट पर 190 रन  बनाए। पंजाब किंग्स की कसी गेंदबाजी के सामने आरसीबी की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं लगा और विराट कोहली (43) सर्वोच्च स्कोरर रहे।

स्कोर कार्ड

दिलचस्प यह है कि इस बार आईपीएल को नया चैम्पियन मिलेगा। वर्ष 2016 के बाद यह पहला मौका है, जब दो ऐसी टीमें आमने-सामने हैं, जो पहले खिताब के लिए प्रयासरत हैं। वर्ष 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को हराकक अपना इकलौता खिताब जीता था।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code