1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी के संबोधन के बाद जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते उड़ान दिल्ली डायवर्ट
पीएम मोदी के संबोधन के बाद जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते उड़ान दिल्ली डायवर्ट

पीएम मोदी के संबोधन के बाद जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते उड़ान दिल्ली डायवर्ट

0
Social Share

चंडीगढ़, 12 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच में आधिकारिक तौर पर सीजफायर लागू हो चुका है। लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसका ताजा उदाहरण सोमवार की रात दिखा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के कुछ देर बाद ही जालंधर और जम्मू के सांभा में ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई।

वहीं पंजाब के होशियारपुर में भी सात से आठ धमाके सुने जाने की खबर सामने आई है। इससे पहले अमृतसर की कलेक्टर साक्षी साहनी ने एतियात के तौर पर ब्लैक आउट लगाए जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि एतियात के तौर पर आज ब्लैक आउट रहेगा और सायरन बजेंगे। सभी लोगों से अपील है कि घरों की लाइटें बंद रखें और ​खिड़कियों से दूर रहें। पैनिक न हों और सावधानी बरतें। जब बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल करने का समय होगा, तो हम आपको सूचित करेंगे। एतियात के तौर पह लगाए गए इस ब्लैक आउट की वजह से अमृतसर जा रही इंडिगो की एक उड़ान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।

पंजाब के जालंधर में फिर से ड्रोन देखे जाने की सूचना है। डी.सी. जालंधर, हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि रात साढे 9 बजे के करीब शहर के सुरानुस्सी इलाके में फिर से ड्रोन देखे गए हैं, जिसके बाद उक्त इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया है। ड्रोन की मौजूदगी को देखते प्रशासन की तरफ से शहर के सुरानस्सी इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रात 9.20 मिनट पर जालंधर के मंड गांव के पास एक सर्विलांस ​ड्रोन को सेना की ओर से मार गिराने की सूचना मिली है। एक्सपर्ट की टीम मौके पर जा रही है।

आदमपुर के गांव में नि​ष्क्रिय की पाकिस्तानी मिसाइल

जालंधर के आदमपुर के गांव चूहड़वाली में मार्कफेड की कैनरी के स्टोर में बिना चली मिसाइल मिलने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार और शनिवार की रात को आदमपुर व आसपास के इलाकों में धमाके सुनाई दिए थे। इनमें से एक मिसाइल मार्कफेड कैनरी के जेनरेटर रूम में जाकर गिरी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो एयरफोर्स व आर्मी के उच्च अधिकारियों को ये सूचना दी। वायुसेना और आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे और मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया। यह मिसाइल फटी नहीं।  यदि मिसाइल फट जाती तो काफी नुकसान हो सकता था। गौरतलब है कि जालंधर जिले के आदमपुर में एयफोर्स स्टेशन है, जो अहम सामरिक महत्व रखता है।

चंडीगढ़ व अमृतसर एयरपोर्ट का संचालन शुरू

इसके पूर्व ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के मद्देनजर सात मई से बंद पड़े शहीद भगत सिंह चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार पूर्वाह्न 10.30 बजे से सभी फ्लाइट्स का संचालन बहाल कर दिया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि पहले की तरह एयरपोर्ट से रोजाना 84 फ्लाइट्स की आवाजाही होगी, जो देश के प्रमुख शहरों के साथ दुबई और अबूधाबी जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को भी जोड़ेंगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित एयरलाइन से अपडेटेड शेड्यूल की पुष्टि अवश्य करें। वहीं, अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी आज पूर्वाह्न 10.18 बजे से सभी व्यापारिक, नागरिक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए खोल दिया गया।

पंजाब में सीमावर्ती जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

हालांकि पंजाब में ड्रोन्स की हरकतों को देखते हुए सरहदी जिलों फिरोजपुर, अमृतसर, पठानकोट, तरनतारन और फाजिल्का में मंगलवार को भी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। फिरोजपुर और फाजिल्का में अगले दो दिनों तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code