
पीएम मोदी का सख्त संदेश – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद पर भारत की नई नीति होगी, अब पाकिस्तान के साथ बातचीत सिर्फ आतंकवाद या PoK पर
नई दिल्ली, 12 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को एक सख्त और स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद पर भारत की नई नीति होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी देश के साथ अब यदि भविष्य में कोई भी बातचीत होगी तो वह आतंकवाद या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) तक ही सीमित रहेगी।
पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद सोमवार की रात आठ बजे पहली बार राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे, जिसमें भारत ने जम्मू-कश्मीर में घातक पहलगाम हमले के प्रतिशोधस्वरूप पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी शिविरों पर हमला किया था।
पाकिस्तान के हर कदम पर बरीकी से नजर रखी जाएगी
भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य का करारा जवाब देने का स्पष्ट संकेत देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने फिलहाल अपनी जवाबी काररवाई रोक दी है और आने वाले दिनों में पड़ोसी देश पर कड़ी नजर रखेगा। उन्होंने कहा, ‘आने वाले दिनों में पाकिस्तान द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम पर उसके दृष्टिकोण और आचरण के आधार पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।‘
‘न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत’
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, ‘कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा बल्कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स, हमारी आर्मी और हमारी नेवी, हमारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं।’
आतंकी हमला हुआ, तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा’
उन्होंने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद, अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींची है, एक नया पैमाना स्थापित कर इसे नया मानदंड बना दिया है। अब भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर काररवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं।”
आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे
पीएम मोदी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान, दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच फिर देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने, पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। पीएम मोदी ने इसे स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म का बहुत बड़ा सबूत बताया और कहा, ‘हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।’
‘युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है’
उन्होंने आगे कहा, “युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने नया आयाम जोड़ा है। हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही, न्यू एज वॉरफेयर में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इस ऑपरेशन के दौरान, हमारे ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की प्रामाणिकता सिद्ध हुई। आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के वॉरफेयर में ‘मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट्स’ का समय आ चुका है।”
‘नि:संदेह यह युग युद्ध का नहीं, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं’
उन्होंने कड़े शब्दों में स्पष्ट किया, ‘हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना, हमारी एकता, हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।’
पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर अपनी नीति स्पष्ट करते हुए कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने कहा, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह भी बताना चाहूंगा कि हमारी घोषित नीति स्पष्ट रही है। अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद के बारे में होगी, अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के बारे में होगी।’
उन्होंने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है, मानवता को शांति और समृद्धि की ओर बढ़ना चाहिए, ताकि हर भारतीय शांति से रह सके और विकसित भारत के सपने को साकार कर सके। इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है और जरूरत पड़ने पर इस शक्ति का उपयोग करना भी जरूरी है। और पिछले कुछ दिनों में भारत ने ठीक यही किया है।
पाकिस्तान को अपने आतंक के ठिकानों को खत्म करना ही होगा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान को बचाना है तो उसे अपने आतंक के ठिकानों को खत्म करना ही होगा। भारत का रुख बिल्कुल स्पष्ट है : आतंक और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकते। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की प्रामाणिकता पुष्ट हुई
पीएम मोदी ने कहा, ‘इस ऑपरेशन के दौरान हमारे ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की प्रामाणिकता की पुष्टि हुई। आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के युद्ध में ‘मेड इन इंडिया’ रक्षा उपकरण किस तरह कारगर साबित हो रहे हैं। आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ हमारी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।’