
पीएम मोदी के संबोधन से पहले आए ट्रंप के बयान पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली, 12 मई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार की रात देश के नाम संबोधन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर को लेकर एक बयान दिया। ट्रंप के बयान पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशान साधा और आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के चलते प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन दब कर रह गया। कांग्रेस का यह भी कहना है कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ट्रंप के व्यापारिक हितों की शर्त पर सीजफायर कराने के दावे का कोई जवाब नहीं दिया। यह सरकार की मंशा पर कई तरह के सवाल खड़े करता है।
दबकर रह गया पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम मोदी का लंबे समय से टलता आ रहा देश के नाम संबोधन राष्ट्रपति ट्रंप के कुछ मिनट पहले के किए गए खुलासों में पूरी तरह से दबकर रह गया। उन्होंने कहा कि पीएम की ओर से इस पर एक शब्द भी नहीं कहा गया। क्या भारत में अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकार कर ली और वह पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए किसी तटस्थ जगह पर जाने के लिए तैयार हो गया है?
प्रधानमंत्री का लंबे समय से टलता आ रहा राष्ट्र के नाम संबोधन राष्ट्रपति ट्रंप के कुछ मिनट पहले किए गए खुलासों से पूरी तरह दब गया। प्रधानमंत्री ने उन पर एक शब्द भी नहीं कहा। क्या भारत ने अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है? क्या भारत पाकिस्तान के साथ वार्ता के लिए किसी तटस्थ…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 12, 2025
क्या भारत ने मान ली अमेरिका की मांग?
जयराम रमेश ने सवाल किया कि क्या अब भारत अमेरिका की मांग को मानते हुए ऑटोमोबाइल, कृषि और दूसरे क्षेत्र में अपने बाजार खोल देगा? कांग्रेस का कहना था कि आने वाले महीने सतर्क कूटनीति और सामूहिक संकल्प की मांग करेंगे, जिसके लिए पीएम मोदी और सरकार को पहल करनी होगी। ऐसे में डायलॉग बाजी और एक दो लाइन बोलकर वक्त की जरूरत को जवाब नहीं दिया जा सकता।
ट्रेड को हथियार बनाने के दावे पर सवाल
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने सोमवार की शाम अपने बयान में दावा किया कि अमेरिका ने व्यापारिक हितों को देखते हुए भारत को सीजफायर के लिए तैयार किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ट्रेड को हथियार बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाया।
भारतीय संस्कृति में सिंदूर के साथ कभी सौदा स्वीकार्य नहीं – पवन खेड़ा
ट्रंप के बयान के बहाने कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम सिंदूर का कारोबार नहीं करते।’ खेड़ा में ट्रंप के बयान को व्यथित कर देने वाला करार देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में सिंदूर के साथ कभी सौदा स्वीकार्य नहीं है। वहीं उन्होंने कहा, ‘हम पीएम मोदी से उम्मीद करते थे कि वह ट्रंप के इस खुलासे का त्वरित और करारा जवाब देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रतिक्रिया:pic.twitter.com/Q5RqEALZvf
— Congress (@INCIndia) May 12, 2025
कश्मीर पर मध्यस्थता की बात स्वीकार नहीं
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि वह कश्मीर पर मध्यस्थता करेंगे। लेकिन कश्मीर पर मध्यस्थता हमें स्वीकार्य नहीं है। कश्मीर ऐसा मुद्दा है, जिस पर मध्यस्थता की बात कोई भी भारतीय स्वीकार नहीं कर सकता। पिछली तमाम सरकारों ने यह सुनिश्चित किया कि कश्मीर एक द्विपक्षी मसाला है, उसका अंतरराष्ट्रीयकरण संभव नहीं है। लेकिन पीएम ने अपने संबोधन में इस पर भी कुछ नहीं बोला। यह अपने आप में हैरान कर देने वाला है।
ट्रंप के एलान पर जताई हैरानी
कांग्रेस ने दोनों पक्षों से पहले अमेरिका के सीजफायर के एलान को लेकर भी हैरानी जताई। कांग्रेस का कहना था कि इस कोशिश में जिस तरह से भारत व पाकिस्तान को हाइफन के जरिए (-) एक जगह रखने की कोशिश की गई, उसके प्रतिवाद के तौर पर आधिकारिक रूप से किसी ने कोई चुनौती नहीं दी।