कब होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, 28 तारीख को तय होगी डेट, सोनिया गांधी ने बुलाई मीटिंग
नई दिल्ली, 24 अगस्त। कांग्रेस के संगठन चुनावों की शुरुआत हो गई है ऐसे में चर्चा इस बात की है कि आखिर पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा। सोनिया गांधी उम्रदराज हैं और स्वास्थ्य की समस्याओं से भी पीड़ित रहती हैं। ऐसे में कांग्रेस को कोई नया अध्यक्ष मिलेगा, इसकी उम्मीद की जा रही है। लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है कि कौन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेगा। इस बीच कांग्रेस की ओर से 28 अगस्त को एक बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव का शेड्यूल तय किया जाएगा।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की वर्चुअल मीटिंग बुलाई गई है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर बात होगी और उसे मंजूरी दी जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगी। बता दें कि कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। राहुल गांधी ने अध्यक्ष का चुनाव लड़ने में रुचि नहीं जताई है। इसके अलावा किसी और नेता ने भी ऐसी इच्छा जाहिर नहीं की है। नेताओं की ओर से भी राहुल गांधी से इतर किसी नाम का प्रस्ताव नहीं दिया गया है।
ऐसे में यह चर्चा भी तेज है कि आखिर कौन कांग्रेस का नया अध्यक्ष होगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद के लिए उतारने की बातें भी कही गई हैं। हालांकि खुद अशोक गहलोत ने इन चर्चाओं को खारिज किया है। अशोक गहलोत ने गुजरात में कहा कि वह भी मीडिया से ही यह बात सुन रहे हैं कि उन्हें अध्यक्ष पद के चुनाव में उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन कर रहे हैं। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि राजस्थान में भावी मुख्यमंत्री (सचिन पायलट) भी तय हो गया है तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।