चंडीगढ़, 4 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है। 90 विधानसभा सीटों वाले राज्य में सुबह ठीक सात बजे से वोटिंग शुरू होगी, जो शाम छह बजे तक चलेगी। चुनावी परिणाम आठ अक्टूबर को आएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग हरियाणा के सभी मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए आमंत्रित करता है…#MharaVoteMharaHaryana #AssemblyElections2024 #ECI #ReadyToVote pic.twitter.com/DHFcnGvSkF
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 4, 2024
दो करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया, ‘2,03,54,350 वोटर्स मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। इनमें 8,821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय लड़ रहे हैं जबकि मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
चलो एक कदम मतदान केंद्र की ओर बढ़ाए
वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं ! ✨ #ReadyToVoteमतदाताओं के लिए मतदान के अनुभव को सुखद और सहज बनाने के लिए #Haryana के करनाल में स्थापित किया गया मॉडल मतदान केंद्र।#AssemblyElection2024 #HaryanaElection #ECI #VoiceYourChoice pic.twitter.com/Ca898kg09p
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 4, 2024
राज्य में मौजूदा समय में भाजपा की सरकार है, जहां सीएम नायब सिंह सैनी हैं। चुनाव के जरिए उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
Check out the facts at a glance for #HaryanaAssemblyElections2024
Polling for Haryana Elections across 90 Assembly Constituencies will commence at 7AM tomorrow!#VoiceYourChoice 🇮🇳 #ReadyToVote#Elections2024 #ECI pic.twitter.com/G3hSyh2pNH
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 4, 2024
भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए प्रयासरत
सत्तारूढ़ भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है जबकि कांग्रेस को एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो सीधी टक्कर भाजपा और कांग्रेस में है, लेकिन किस्मत आजमाने वाले अन्य प्रमुख दलों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) का गठबंधन भी है।