यूपी : सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से पंच प्रण के निर्वहन का किया आह्वान, बोले – राज्य प्रगति, सुरक्षा व खुशहाली की यात्रा पर
लखनऊ, 15 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से पंच प्रण का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण के साथ ही प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, ‘देश आजादी के अमृत काल के तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है, जिसकी प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण का पालन करना होगा।‘
78वें स्वतंत्रता दिवस के पवित्र अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर…
https://t.co/3ZFUzS8KPW— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 15, 2024
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने हाल के वर्षों में लोगों से विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवं नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के ‘पंच प्रण’ लेने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर 25 करोड़ आबादी वाला यह प्रदेश प्रगति, सुरक्षा और खुशहाली की यात्रा पर बढ़ चला है और इसका सकारात्मक परिणाम सामने है।
देश की स्वाधीनता के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों, वीर सपूतों को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 77 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश स्वतंत्र हुआ था। आज का यह दिन उन महान सपूतों को स्मरण करने के साथ ही उनके संकल्पों के साथ खुद को जोड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है। वर्षों की गुलामी से मिली आजादी पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम है।‘
अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह वक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ.भीमराव आंबेडकर व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के सपनों को पूरा करने का है और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें देश को निर्धारित लक्ष्यों की ओर बढ़ाना होगा।‘