1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. बृजभूषण की गिरफ्तारी लायक सबूत नहीं, पॉक्सो केस दर्ज कराने वाली पहलवान के भी बालिग होने का दावा
बृजभूषण की गिरफ्तारी लायक सबूत नहीं, पॉक्सो केस दर्ज कराने वाली पहलवान के भी बालिग होने का दावा

बृजभूषण की गिरफ्तारी लायक सबूत नहीं, पॉक्सो केस दर्ज कराने वाली पहलवान के भी बालिग होने का दावा

0

नई दिल्ली, 31 मई। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जारी पहलवानों के आंदोलन के बीच दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि बृजभूषण को गिरफ्तार करने लायक फिलहाल कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। वहीं इस मामले में जिस नाबालिग महिला पहलवान ने पॉक्सो के तहत बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, उसके अब बालिग होने का भी दावा किया जा रहा है।

बृजभूषण के खिलाफ कोई बड़े सबूत अब तक नहीं मिले

मीडिया में जारी खबरों के अनुसार दिल्ली पुलिल ने कहा है कि पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ जो भी संगीन आरोप लगाए हैं, उन्हें साबित करने के लिए कोई बड़े सबूत अब तक नहीं मिले हैं। इसके साथ ही बृजभूषण न तो गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं और न ही किसी प्रकार के सबूतों को मिटा रहे हैं। ऐसे में अगले 15 दिनों में दिल्ली पुलिस कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

पॉक्सो एक्ट पर उठ रहे प्रश्न

वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज करवाने वाली पहलवान अब बालिग निकली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पहलवान रोहतक की रहने वाली है। उसके स्कूल से मिले बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर उसके बालिग होने की पुष्टि की गई है। इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम रोहतक आई थी। हालांकि लड़की के पिता ने इसे गलत करार दिया है। उनका दावा है कि उनकी बेटी बिल्कुल नाबालिग है।

4 जून को सोनीपत में महापंचायत, आर-पार की लड़ाई का फैसला होगा

उधर हरियाणा के सोनीपत में आज पहलवानों के मुद्दे को लेकर किसान संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आहूत कर जानकारी दी कि आगामी चार जून को सोनीपत के मुंडलाना में एक महापंचायत होगी। इस महत्वपूर्ण महापंचायत में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक और जयंत चौधरी महापंचायत में शिरकत करेंगे। किसान नेता वीरेंद्र पहल ने यह भी कहा कि चीर जून को होने वाली महापंचायत में अब आर-पार की लड़ाई का फैसला होगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.