टीम इंडिया ने 4-1 के अंतर से जीती टी20 सीरीज, रोमांचक संघर्ष में ऑस्ट्रेलिया ने 6 रन से गंवाया अंतिम मैच
बेंगलुरु, 3 दिसम्बर। हालांकि पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहले ही भारत के हक में फैसला हो चुका था और रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांचवें व अंतिम मैच से सिर्फ औपचारिकता पूरी की जानी थी। लेकिन अंतिम ओवर तक खिंचे सीरीज के सबसे कम स्कोर वाले मुकाबले में भी रोमांचक क्रिकेट देखने को मिली और ज्यादातर युवा सितारों से युक्त सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया ने छह रनों की जीत के साथ 4-1 के अंतर से श्रृंखला अपने नाम कर ली।
𝗪𝗜𝗡𝗡𝗘𝗥𝗦 👏
Congratulation to the Suryakumar Yadav-led unit on winning the #INDvAUS T20I series 4-1 🙌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/IoLhgW1U0J
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
एक दिनी विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे का समापन
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई दल के यादगार भारत दौरे का समापन भी हो गया, जिसमें पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने पिछले माह फाइनल में मेजबानों को गहरा जख्म देते हुए रिकॉर्ड छठी बार आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप पर अपना नाम लिखाया था।
That winning feeling 👏
Captain Suryakumar Yadav collects the trophy as #TeamIndia win the T20I series 4⃣-1⃣ 🏆#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/IuQsRihlAI
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
श्रेयस अय्यर के पचासे से भारत 160 रनों तक पहुंचा
बारिश के लगातार खतरे के बीच बदली युक्त मौसम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मेजबानों ने श्रेयस अय्यर के जिम्मेदाराना अर्धशतक (53 रन, 37 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की मदद से आठ विकेट पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेंजामिन मैकडरमट के आक्रामक पचासे (54 रन, 36 गेंद, पांच छक्के) के बावजूद आठ विकेट पर 154 रनों तक पहुंच सकी।
अर्शदीप ने अंतिम ओवर में कसी गेंदबाजी से पक्की की भारत की जीत
दरअसल, चिन्नास्वामी स्टेडियम के टर्निंग विकेट पर पहले स्पिनरद्वय रवि बिश्नोई (2-29) व अक्षर पटेल (1-14) ने पहले कंगारुओं को फंसाया और चोटिल दीपक चाहर की जगह अंतिम मैच खेलने उतरे वामहस्त पेसर अर्शदीप सिंह (2-40) ने अंतिम ओवर में ठंडे दिमाग से शानदार गेंदबाजी के सहारे भारत की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी, जिसमें मेहमानों को 10 रनों की दरकार थी।
अर्शदीप ने पहली गेंद छोटी फेंकी, जो कप्तान मैथ्यू वेड (22 रन, 15 गेंद, चार चौके) के पास से निकल गई। वेड इस बात से नाराज़ थे कि वह गेंद वाइड नहीं दी गई। दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना और वेड अगली गेंद पर अय्यर को कैच थमा बैठे। बची तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन बन सके।
मेहमानों की पारी में 55 पर तीन विकेट गिरने के बाद मैकडरमट व टिम डेविड (17) के बीच 47 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी हुई। मैकडरमट के बाद ओपनर ट्रेविस हेड (28 रन,18 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे जबकि भारतीय गेंदबाजों में मुकेश कुमार ने 32 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
🔙 to 🔙 match-winning performances and Player of the Match awards for Axar Patel 😎👏#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/G5pDKebet0
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
श्रेयस की जितेश व अक्षर संग उपयोगी भागीदारियां
इसके पूर्व भारत की शुरुआत खराब रही थी और 10वें ओवर में 55 रनों पर यशस्वी जायसवाल (21 रन 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका), ऋतुराज गायकवाड़ (10), कप्तान सुर्यकुमार (5) व रिंकू सिंह (6) के रूप में चार कड़ियल बल्लेबाज निकल चुके थे। लेकिन श्रेयस अय्यर ने कमान संभाली और जितेश शर्मा (24 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग 42 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाली।
For his impeccable bowling performance and claiming 9 wickets in 5 matches, Ravi Bishnoi is the Player of the Series 👏👏#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Hlym60jHd4
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
श्रेयस ने अंतिम ओवर में छक्का जड़कर पूरा किया पचासा
फिर श्रेयस व अक्षर पटेल (31 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच 46 रनों की भागीदारी से भारत लड़ने लायक स्कोर बनाने में सफल हुआ। श्रेयस ने अंतिम ओवर में आउट होने के पहले नैथन एलिस की गेंद पर छक्का जड़कर अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया। अक्षर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया जबकि सीरीज में नौ विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किए गए।