
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया घोषित, शुभमन गिल उप कप्तान, मो. शमी की वापसी
मुंबई, 18 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले माह प्रस्तावित ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा कर दी। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने यहां एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जो खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे। शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए रोहित का नायब नियुक्त किया गया है जबकि अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी की चोट से उबरने के साथ 14 माह बाद टीम में वापसी हो गई है।
🗣️ We know what the quality they bring; the focus is completely Champions Trophy: Ajit Agarkar, Chairman, Men’s Selection Committee#TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/yF31WNFfVW
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान व दुबई में खेली जानी है चैम्पियंस ट्रॉफी
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार ‘हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में खेली जानी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी।
💬 💬 “This squad has a lot of depth.”
Captain Rohit Sharma on #TeamIndia‘s squad for #ChampionsTrophy 2025.@ImRo45 pic.twitter.com/sYMBWNpchR
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
यशस्वी पहली बार एक दिनी टीम का हिस्सा
भारतीय टीम की बात करें तो अपनी ठोस बल्लेबाजी से टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा बन चुके युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली बार एक दिनी का हिस्सा बने हैं। ‘चोटिल’ जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है, लेकिन मोहम्मद सिराज स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सके हैं। अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह मिली है।
India's squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪
Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह व वॉशिंगटन सुंदर।
8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। उनके साथ अन्य दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। उधर ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। सभी आठ टीमें अपने-अपने ग्रुप में तीन-तीन मुकाबले खेलेंगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल दुबई और दूसरा लाहौर में होगा। इस प्रकार यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है तो वह टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी।
प्रतियोगिता के सभी 15 मुकाबले चार आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे। इसमें तीन आयोजन स्थल पाकिस्तान (लाहौर, कराची और रावलपिंडी) में होंगे जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी। यदि भारतीय टीम क्वालीफाई करती है तो फाइनल भी दुबई में होगा वरना खिताबी मुकाबला नौ मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड व बांग्लादेश।
ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान व इंग्लैंड।
टूर्नामेंट का विस्तृत कार्यक्रम
- 19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
- 20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
- 21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
- 22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
- 24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
- 25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
- 26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
- 28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
- 1 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
- 2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
- 4 मार्च – सेमीफाइनल-1, दुबई
- 5 मार्च – सेमीफाइनल-2, लाहौर
- 9 मार्च – फाइनल, लाहौर (भारत फाइनल में पहुंचा तो मुकाबला दुबई में खेला जाएगा)
- 10 मार्च – रिजर्व डे