भारत में कोरोना संकट : 39 दिनों बाद नए संक्रमितों की संख्या 50 हजार से कम, 1.17 लाख मरीज स्वस्थ
नई दिल्ली, 13 फरवरी। कोविड-19 महामारी के लगातार कम होते प्रभाव के बीच देश में 39 दिनों बाद 50 हजार से कम 44,877 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। तीसरी लहर की शुरुआत में गत चार जनवरी को पहली बार 50 हजार से ज्यादा (58,097) नए केस मिले थे, उसके बाद यह संख्या तीन लाख पार […]