1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. NDA में SC/ST आरक्षण से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा – सैन्य बलों को जाति के आधार पर अलग नहीं कर सकते
NDA में SC/ST आरक्षण से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा – सैन्य बलों को जाति के आधार पर अलग नहीं कर सकते

NDA में SC/ST आरक्षण से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा – सैन्य बलों को जाति के आधार पर अलग नहीं कर सकते

0
Social Share

नई दिल्ली, 9 मार्च। सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीटों के आरक्षण से इनकार करते हुए कहा है कि सामाजिक क्रांति रातों रात नहीं आती और इसमें समय लगता है।

शीर्ष अदालत की टिप्पणी – सामाजिक क्रांति रातों रात नहीं होती, इसमें समय लगता है

जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एम.एम. सुंदरेश की पीठ ने एनडीए में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए सीटों के आरक्षण की मांग वाली हस्तक्षेप याचिका पर कहा, ‘सामाजिक क्रांति रातों रात नहीं होती, इसमें समय लगता है।’ जस्टिस कौल ने कहा कि आप यहां नागरिक रोजगार के सिद्धांतों को लागू नहीं कर सकते। सशस्त्र बल एक समरूप इकाई हैं। आप उन्हें जाति के आधार पर अलग नहीं कर सकते।

एनडीए में महिला कैडेटों को शामिल करने पर विचार के लिए जुलाई तक का समय

शीर्ष अदालत ने इसी क्रम में भारतीय सशस्त्र बलों में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की पूर्व महिला कैडेटों को शामिल करने और उनकी तैनाती के निहितार्थ का अध्ययन करने के लिए केंद्र को जुलाई तक का समय दिया। पीठ ने कहा कि फिलहाल वह इस स्तर पर अनुसूचित जाति/जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण से निबटने नहीं जा रही है, बल्कि इन शिक्षण संस्थानों में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर ही विचार करेगी, जो अब तक सिर्फ लड़कों के लिए ही रहे हैं।

मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी

न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 19 जुलाई को निर्धारित करते हुए कहा कि इस संबंध में किए जाने वाले अध्ययन का विवरण पेश किया जाए। पीठ ने केंद्र द्वारा दाखिल हलफनाने के विवरण पर भी संज्ञान लिया, जिसमें कहा गया – “एनडीए-द्वितीय 2021” और “एनडीए-प्रथम 2022” के लिए शामिल की जाने वाली महिलाओं की संख्या के संबंध में, यह प्रस्तुत किया जाता है कि एनडीए में प्रत्येक पाठ्यक्रम में तीनों सेवाओं के लिए 370 रिक्तियां हैं, जिनमें से 208 को थलसेना में कमीशन मिलेगा, भारतीय वायुसेना में 120 तथा नौसेना में 42 कैडेट को कमीशन मिलेगा।

केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा, ‘एनडीए में महिला कैडेट को शामिल करना एक बड़ा नीतिगत निर्णय रहा है। प्रतिवादियों को भारतीय सशस्त्र बलों में पूर्व-एनडीए महिला कैडेट को शामिल करने और उनकी तैनाती के लिए दीर्घकालिक प्रभाव पर विचार करने के लिए पर्याप्त समय चाहिए। इसलिए, यह प्रस्तुत किया जाता है कि प्रतिवादियों को इसके लिए कम से कम तीन महीने का अतिरिक्त समय चाहिए।’

एनडीए की लिखित परीक्षा में 1,002 महिलाओं सहित कुल 8,009 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

एनडीए-2021 परीक्षा में बैठने वाली महिलाओं के आंकड़ों और शामिल की गईं महिलाओं की संख्या के बारे में अधिवक्ता कुश कालरा द्वारा दायर याचिका पर शीर्ष अदालत के निर्देश के अनुसार हलफनामा दायर किया गया। केंद्र ने कहा, ‘यह प्रस्तुत किया जाता है कि कुल 5,75,854 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था और 3,57,197 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। नवंबर, 2021 के दौरान आयोजित एनडीए लिखित परीक्षा में 1,002 महिलाओं सहित कुल 8,009 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code