
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 170 अंक टूटा
मुंबई, 3 जुलाई। घरेलू शेयर बाजार में वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों की साप्ताहिक समाप्ति के दिन गुरुवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान बुधवार की ही भांति तेजी रही, लेकिन अंतिम घंटे में वित्तीय कम्पनियों और धातु शेयरों में बिकवाली से लगातार दूसरे दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 170 अंक टूटा वहीं एनएसई निफ्टी 48 अंकों की गिरावट से 25,400 के स्तर के निकट थमा।
सेंसेक्स 83,239.47 अंक पर थमा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग 140 अंकों की बढ़त से 83,540 के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान इसने एक समय 440.4 अंकों की बढ़त से 83,850.09 अंकों का हाई बनाया। लेकिन अंत में यह 170.22 अंक यानी 0.20 प्रतिशत टूटकर 83,239.47 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 19 के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि 11 में बढ़त दर्ज की गई।
निफ्टी 48.10 अंकों की गिरावट से 25,405.30 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी लगभग 50 अंकों की बढ़त से 25,505 के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान 134.10 अंकों की ब़ढ़त से 25,587.50 का हाई भी बनाया। लेकिन अंत में यह 48.10 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,405.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 21 के शेयर लाभ में रहे जबकि 29 लाल निशान पर बंद हुए।
दोनों बेंचमार्क इंडेक्स के अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में मिले-जुले नतीजे देखने को मिले। एक तरफ़ मिडकैप इंडेक्स 0.06 प्रतिशत तक गिर गया तो दूसरी तरफ स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.47 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो कुछ इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे ज्यादा फायदा 1.57 फीसदी की उछाल निफ्टी कैपिटल मार्केट में देखी गई। इसके बाद निफ्टी मीडिया में 1.45 प्रतिशत व निफ्टी ऑटो में 0.44 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.89 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 0.84 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.78 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.71 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.47 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक में सबसे ज्यादा 1.91 फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक ने सर्वाधिक 1.91 फीसदी की गिरावट देखी। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज भी नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में मारुति, इंफोसिस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और हिन्दुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं।
एफआईआई ने 1,561.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,561.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.03 प्रतिशत टूटकर 68.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।