
रोहित के बल्ले से 15 माह बाद निकला शतक, टीम इंडिया ने एक दिनी सीरीज में ली निर्णायक बढ़त
कटक, 9 फरवरी। हालिया महीनों में खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले की खामोशी अंततः टूटी और वह भी विस्फोटक अंदाज में। मुंबई के इस 37 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज ने 15 माह बाद अपना 32वां एक दिनी शतक (119 रन, 90 गेंद, सात छक्के, 12 चौके) जड़ा और उनकी टीम इंडिया ने रविवार को यहां खेले गए दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हंसते-खेलते पार कर लिया। इस क्रम में मेजबानों ने 33 गेंदों के शेष रहते इंग्लैंड को चार विकेट से हराने साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।
𝗔 𝘀𝘂𝗽𝗲𝗿 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝘁𝗼 𝘀𝗲𝗮𝗹 𝗮 𝘄𝗶𝗻 𝗶𝗻 𝗖𝘂𝘁𝘁𝗮𝗰𝗸! ✅
The Rohit Sharma-led #TeamIndia beat England by 4⃣ wickets in the 2nd ODI & take an unassailable lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/G63vdfozd5
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
बाराबती स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने ओपनर जो रूट (69 रन, 72 गेंद, छह चौके) व ओपनर बेन डकेट (65 रन, 56 गेंद, 10 चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से 49.5 ओवरों में 304 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। जवाब में भारत ने 44.3 ओवरो में छह विकेट पर 308 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।
Rohit Sharma led from the front with an outstanding 💯 in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England in Cuttack! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UIUHEtfSfb
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
रोहित ने सिक्सर किंग की सूची में क्रिस गेल को पछाड़ा
रोहित की बात करें तो वनडे सीरीज की पूर्व संध्या पर उन्होंने एक दिनी में अपने भविष्य को लेकर किसी भी टिप्पणी से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद विचार करेंगे। सीरीज के पहले मैच (नागपुर) में भी वह नहीं चल सके थे। लेकिन आज वह शुरुआत से ही अलग अंदाज में दिखे। उन्होंने पारी का पहला छक्का जड़ते ही क्रिस गेल का 331 छक्कों का रिकार्ड तोड़ दिया। अब वह 338 छक्कों के साथ शाहिद आफरीदी (351) के बाद सूची में दूसरे स्थान पर जा पहुंचे हैं।
What a way to get to the HUNDRED! 🤩
A treat for the fans in Cuttack to witness Captain Rohit Sharma at his best 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/oQIlX7fY1T
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
एक दिनी विश्व कप के बाद पहली बार शतक जमाया
भारतीय कप्तान के बल्ले से अंतिम एक दिनी शतक 11 अक्टूबर, 2023 को आया था, जब उन्होंने घरेलू मैदान पर खेले गए एक दिनी विश्व कप के दौरान नई दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद यह 14वां मैच था, जिसमें वह शतक जड़ने में सफल रहे। वैसे अंतरराष्ट्रीय शतक की बात करें तो उन्होंने अंतिम बार पिछले वर्ष मार्च में धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 103 बनाए थे। रोहित अब अपने 50वें अंतरराष्ट्रीय शतक से सिर्फ एक पायदान दूर हैं।
ODI CENTURY number 3⃣2⃣ in 📸📸
Describe Captain Rohit Sharma's Cuttack 💯 in one word ✍️
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/5mu59OBCTu
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
रोहित व शुभमन ने पहले विकेट के लिए 100 गेंदों पर जोड़े 136 रन
खैर, चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत की जवाबी काररवाई की बात करें तो रोहित व शुभमन ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली। इन दोनों के बीच 100 गेंदों पर 136 रनों की साझेदारी आ गई। हालांकि सीरीज में लगातार दूसरा पचासा जड़ने के बाद शुभमन 17वें ओवर में जैमी ओवर्टन (2-27) की गेंद पर बोल्ड हो गए तो यशस्वी जायसवाल की जगह एकादश में वापसी करने वाले विराट कोहली (5) भी नहीं चल सके।
श्रेयस संग रोहित ने की 70 रनों की साझेदारी
लेकिन रोहित को श्रेयस अय्यर (44 रन, 47 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) का साथ मिला। इस क्रम में रोहित ने 26वें ओवर में आदिल रशीद के खिलाफ लांग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ते हुए 76 गेंदों पर बहुप्रतीक्षित सैकड़ा पूरा कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने 61 गेंदों पर 70 रन जोड़े थे, तभी लिएम लिविंगस्टोन ने 30वें ओवर में 220 रनों के स्कोर पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित की पारी पर विराम लगाया।
अक्षर पटेल ने दिया जीत को अंतिम स्पर्श
रोहित के लौटने के बाद श्रेयस व अक्षर पटेल (नाबाद 41 रन, 43 गेंद, चार चौके) ने मोर्चा संभाला। हालांकि लगातार दूसरे अर्धशतक से छह रन पहले श्रेयस 258 के स्कोर पर रन आउट हो गए। लेकिन अक्षर अंत तक डटे रहे और केएल राहुल (10) व हार्दिक पंड्या (10) के बाद रवींद्र जडेजा (नाबाद 11 रन, सात गेंद, दो चौके) संग मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की।
🏏 ODI 50 # 40 🙌
Match Centre: https://t.co/r0q6CYKXNp
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | @root66 pic.twitter.com/EwLGwK5Dbw
— England Cricket (@englandcricket) February 9, 2025
बेन डकेट व जो रूट ने इंग्लैंड के लिए जड़े अर्धशतक
इसके पूर्व ओपनरद्वय बेन डकेट व फिल साल्ट (26 रन, 29 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 66 गेंदों पर 81 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी। फिर जो रूट ने, जिन्होंने इंग्लैंड की ओर से रिकॉर्ड 56वीं अर्धशतकीय पारी खेली, हैरी ब्रुक (31 रन, 52 गेद, एक छक्का, तीन चौके) व कप्तान जोस बटलर (34 रन, 35 गेंद, दो चौके) के साथ तीसरे व चौथे विकेट के लिए क्रमशः 66 व 51 रनों की अर्धशतकीय भागीदारियां कीं।
अंत में छठे क्रम पर उतरे लिएम लिविंगस्टोन (41 रन, 32 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 300 के पार पहुंचाया। जडेजा ने 35 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि मो. शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या व प्रथम प्रवेशी वरुण चक्रवर्ती ने आपस में चार विकेट बांटे। तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
Ravindra Jadeja 🤝 Varun Chakaravarthy
A memorable cap 🧢 moment not long before the duo combine to provide the opening wicket! 😎
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FOsoUHBAfU
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
वरुण चक्रवर्ती भारत के दूसरे सबसे उम्रदराज डेब्यू मैन बने
भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी थी। एकादश में यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की वापसी हुई तो कुलदीप यादव के स्थान पर लेग ब्रेक गुगली विशेषज्ञ वरुण चक्रवती को 33 वर्ष 164 दिन की उम्र में पदार्पण का मौका मिला। वरुण इसके साथ ही भारत की ओर से फारूख इंजीनियर के बाद एक दिनी में पदार्पण करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर ने 36 वर्ष 138 दिन की उम्र में 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में डेब्यू किया था। अब दोनों टीमें 12 फरवरी को अहमदाबाद में सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच खेलेंगी।