1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने हिन्दुत्व को लेकर की दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट – ‘सत्यम शिवम सुंदरम….’
राहुल गांधी ने हिन्दुत्व को लेकर की दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट – ‘सत्यम शिवम सुंदरम….’

राहुल गांधी ने हिन्दुत्व को लेकर की दिलचस्प सोशल मीडिया पोस्ट – ‘सत्यम शिवम सुंदरम….’

0
Social Share

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सत्यम शिवम सुंदरम हेडिंग के साथ एक लेख की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है, जिस पर यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हिन्दुत्व की विचारधारा और इसमें निहित करुणा, प्रेम, त्याग, दया को रेखांकित करते लेख के एक हिस्से को भी उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर डाला है। बाकी हिन्दी और अंग्रेजी में दो-दो पन्ने का दस्तावेज उन्होंने एक्स पर शेयर किया है।

राहुल गांधी ने लिखा है, “सत्यम् शिवम् सुंदरम्…एक हिन्दू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं। निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है।’

हिन्दू के बारे में क्या लिखा?

बाकी जो तस्वीर उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर डाली है उसमें लिखा है, “एक हिन्दू में अपने भय को गहनता में देखने और उसे स्वीकार करने का साहस होता है। जीवन की यात्रा में वह भयरूपी शत्रु को मित्र में बदलना सीखता है। भय उस पर कभी हावी नहीं हो पाता, वरन घनिष्ठ सखा बनकर उसे आगे की राह दिखाता है। एक हिन्दू का आत्म इतना कमजोर नहीं होता कि वह अपने भय के वश में आकर किसी किस्म के क्रोध, घृणा या प्रतिहिंसा का माध्यम बन जाये।

हिन्दू जानता है कि संसार की समस्त ज्ञानराशि सामूहिक है और सब लोगों की इच्छाशक्ति व प्रयास से उपजी है। यह सिर्फ उस अकेले की संपत्ति नहीं है। सब कुछ सबका है।‌ वह जानता है कि कुछ भी स्थायी नहीं और संसार रूपी महासागर की इन धाराओं में जीवन लगातार परिवर्तनशील है। ज्ञान के प्रति उत्कट जिज्ञासा की भावना से संचालित हिन्दू का अंतःकरण सदैव खुला रहता है। वह विनम्र होता है और इस भवसागर में विचर रहे किसी भी व्यक्ति से सुनने-सीखने को प्रस्तुत।

‘हिन्दू सभी रास्तों से प्रेम करता है’

लेख में आगे लिखा है, “हिन्दू सभी प्राणियों से प्रेम करता है। वह जानता है कि इस महासागर में तैरने के सबके अपने-अपने रास्ते और तरीके हैं। सबको अपनी राह पर चलने का अधिकार है। वह सभी रास्तों से प्रेम करता है, सबका आदर करता है और उनकी उपस्थिति को बिल्कुल अपना मानकर स्वीकार करता है।”

उल्लेखनीय है कि केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ बने विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। हाल में इसमें शामिल पार्टियों के कुछ नेताओं ने हिन्दुत्व को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। इस पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है। इस बीच राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर सत्यम शिवम सुंदरम का पोस्ट महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code