1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. गृह मंत्री अमित शाह ने कसा तंज – ‘औरंगजेब फैन क्लब में तब्दील हो गया है इंडी एलायंस’
गृह मंत्री अमित शाह ने कसा तंज – ‘औरंगजेब फैन क्लब में तब्दील हो गया है इंडी एलायंस’

गृह मंत्री अमित शाह ने कसा तंज – ‘औरंगजेब फैन क्लब में तब्दील हो गया है इंडी एलायंस’

0
Social Share

रत्नागिरी (महाराष्ट्र), 4 मई। लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का प्रचार अभियान अपने अंतिम चरण में जा पहुंचा है और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोपों-प्रत्यारोपों की झड़ी लगा रखी है। इस क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक चुनावी जनसभा के दौरान विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर करारा प्रहार किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबधंन पर तंज कसते हुए कहा कि ये इंडी अलायंस एक प्रकार से औरंगजेब फैन क्लब बन गया है। अब आपको तय करना है कि मोदी जी के साथ जाना है या औरंगजेब फैन क्लब के साथ जाना है। उन्होंने कहा, ‘हमने जब औरंगाबाद का नाम बदला, तब भी इन्होंने विरोध किया। उद्धव जी मैं बताना चाहता हूं कि ये नाम संभा जी महाराज के नाम से आपके स्वर्गीय पिताजी श्रद्धेय बाला साहब ठाकरे जी ने रखा था, जिसे भाजपा-शिवसेना सरकार ने जमीन पर उतारा।’

‘उद्धव ठाकरे नकली शिवसेना के अध्यक्ष, असली शिवसेना एकनाथ शिंदे चला रहे

अमित शाह ने कहा, “क्या नकली सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे वीर सावरकर का नाम अपने भाषण में लेने की हिम्मत कर सकते हैं? यदि सावरकर का नाम लेने में शर्म आती है तो शिवसेना के किस बात के अध्यक्ष हैं आप? वे नकली शिवसेना चला रहे हैं, असली शिवसेना एकनाथ शिंदे चला रहे हैं।’

शाह ने कहा, ‘मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है – देश को समृद्ध करना। मनमोहन सिंह 11वें अपने नंबर पर हमारे अर्थतंत्र को छोड़कर गए थे। मोदी जी 10 साल में ही 5वें नंबर पर लाए। मैं आज मोदी की गारंटी देकर जाता हूं – आप तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, भारत के अर्थतंत्र को संसार में तीसरे नंबर पर लाने का काम हम करेंगे।’

UCC पूरे देश में लागू होगा

गृह मंत्री ने महाराष्ट्र के लोगों से कहा, ‘मैं आज उद्धव जी से पूछना चाहता हूं कि आप महाराष्ट्र की जनता और बाला साहेब के अनुयायियों के सामने स्पष्ट कर दो कि आपको मुख्यमंत्री पद चाहिए या धारा 370 के संरक्षक कांग्रेस और एनसीपी (NCP) चाहिए। मोदी जी ने धारा 370 को हटाया, राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया, पीएफआई (PFI) पर बैन लगाया और ट्रिपल तलाक समाप्त किया। मोदी जी ने संकल्प पत्र में घोषणा की है कि अपने तीसरे कार्यकाल में पूरे देश में यूसीसी (UCC) लाने और मुस्लिम पर्सनल लॉ समाप्त करने का काम हम करेंगे।’

ये लोग देश नहीं संभाल सकते

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने एजेंडा में कहा है कि हम ट्रिपल तलाक, 370 और पर्सनल लॉ को वापस लाएंगे। अब उद्धव जी आप बताइए कि क्या आप कांग्रेस के घोषणा पत्र से सहमत हैं? पूरे महाराष्ट्र की जनता आपसे जानना चाहती है कि आप ट्रिपल तलाक के समर्थक हो या इसे हटाने के, मुस्लिम पर्सनल लॉ के समर्थक हो या हटाने के, 370 हटाना चाहते हो या रखना चाहते हो। उद्धव ठाकरे आपको जवाब देना पड़ेगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code